बहिन जी ने म.प्र.राजस्थान के कोर्डिनेटर रामजी गौतम जी की गलतियों को काग्रेस  पर थोपा ।

बीएसपी नेता का मुँह काला कर गधे पर बैठाने पर, मायावती ने कहा राजस्थान में हमारे नेताओं को पिटवा रही है।
पंचमहलकेसरीअखबार
एमएस बिशौटिया
जयपुर।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ जयपुर में हुई अभद्रता मामले में कांग्रेस को निशाने पर लिया है।बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी नेपहलेराजस्थान में बीएसपी विधायकों (बसपा एम एल ए) को तोड़ा और अब अंबेडकरवादी मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है।मायावती ने पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर रामजी गौतम का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर घुमाने के मामले को अति-निन्दनीय और शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है। जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं।
जयपुर में रामजी गौतम को गधे पर बैठाकर घुमाया
जयपुर में मंगलवार सुबह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम का मुंह काला करके गधे पर बैठाकर घुमाया। यह घटना पार्टी मुख्यालय पर हुई।उत्तर प्रदेश से जयपुर पहुंचे नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत दो पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बसपा के ही कार्यकर्ताओं ने जूते-चप्पल की माला पहनाकर मुंह पर कालिख पोती और फिर गधे पर बैठाया।इस घटना को कई मीडियाकार्मीयो ने कैमरों मे कैद किया और दिखाया।
गधे पर बैठाकर घुमाने का वीडियो वायरल
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के मुंह पर कालिख पोत कर दोनों के गले में जूते-चप्प्ल की माला पहनाई और गधे पर बिठाकर घुमाया था। यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ये वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र