डबरा मे भी मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के नेतृत्व में एसडीएम राघवेंद्र पांडे जी को पत्रकार पर हमला होने को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर पत्रकार साथियों ने ज्ञापन सौंपा।
दतिया। भिण्ड के लाहर में पत्रकार रिपुदमन सिंह पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मध्यप्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने राज्यपाल के नाम एसपी डी.कल्याण चक्रवती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार मनोज गोस्वामी, अमित महाजन, विजय गुप्ता, मनीष सेन, विनोद पाण्डेय, किशन पाठक, हनीफ खान, दीपक शर्मा, रवीन्द्र कुशवाहा, दिनेश रजक, जगत शर्मा, नीरज ठाकुर आदि पत्रकारों के नाम शामिल हैं।