सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मैग्नीफिसेंट एमपी का समापन |
पंचमहलकेसरीअखबार |
इन्दौर।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश सभी राज्यों से भिन्न है। ये प्राकृतिक ओर लॉजिस्टिक रूप से उद्योगों के लिए काफी अनुकूल है। इंदौर में विभिन्न राज्यों से आए निवेशक मध्यप्रदेश की विशेषताओं और उद्योगों के अनुकूल नीतियों को जानकर काफी आशान्वित हुए हैं। मेरा विश्वास है कि अब मध्यप्रदेश का निवेश - इतिहास बदल जाएगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी के समापन अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उद्योगपतियों और आमंत्रित अथितियों का मन मोह लिया। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती सहित वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। सीआईआई के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। |
विभिन्न राज्यों से आए निवेशक मध्यप्रदेश की उद्योगों नीति जानी: मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ