बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे18दिसंबर को समय -दोपहर 12 बजे बसपा के सम्भागीय कार्यालय मीटिंग चुनाव को लेकर होगी चर्चा।


ग्वालियर।बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया की बसपा तत्वावधान में दिनांक - 18.12.2019 को समय -दोपहर 12 बजे स्थान - *बसपा के सम्भागीय कार्यालय* प्रीतम विहार कोलोनी ठाटीपुर ग्वालियर पर *अति आवश्यक बैठक* रखी गई है जिसमे मुख्य अतिथि :- *मान.एड.ब्रजेश शौर्य जी* 
(मुख्य जोन इंचार्ज ग्वालियर ब.स.पा.) 
विशिष्ठअतिथी:- *मा.श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेड़िया जी* (प्रदेश सचिव म.प्र. ब.स.पा. व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डबरा)
*मा.जसवंत सिंह बघेल जी*(जोन इंचार्ज ग्वालियर ब.स.पा.)
अध्यक्षता :- *मा.दिनेश मौर्य जी* (जिला अध्यक्ष ग्वालियर ब.स.पा.)
सभी जिला,शहर,विधानसभा व सेक्टर के पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ नेतागण साथियो से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर बैठक को सफल बनाये।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र