कलेक्टर ने गठित किया “एन्टी माफिया सेल” |
जिले में शासकीय भूमि पर कब्जा एवं अन्य गैर कानूनी गतिविधियों का संचालन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने “एन्टी माफिया सेल” का गठन किया है। इसका प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह को बनाया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने “एन्टी माफिया सेल” के गठन का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि विभिन्न माध्यमों से इस प्रकार की सूचनायें एवं शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि शासकीय भूमि पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा समूह बनाकर कब्जा करने तथा गैर कानूनी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस प्रकार की गतिविधियों से आम जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही शासकीय राजस्व की हानि होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हो रही है। इस प्रकार की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु “एन्टी माफिया सेल” प्रभावी कार्रवाई करेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने “एन्टी माफिया सेल” में एसडीएम मुरार श्रीमती जयति सिंह मोबा. 9765614430, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव मोबा. 9425134394, संयुक्त कलेक्टर श्री विनोद भार्गव मोबा. 9425116564, एसडीएम झाँसी रोड़ श्री अनिल बनवारिया मोबा. 9425112874, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप तोमर मोबा. 9425112082, डिप्टी कलेक्टर कु. दीपशिखा भगत मोबा. 9340035500, सीएसपी ग्वालियर श्री समीर सौरभ मोबा. 7587612694 एवं 9910995389, सीएसपी इंदरगंज श्री रजत सखलेचा मोबा. 7049110012 एवं 9491150451, सीएसपी विश्वविद्यालय श्रीमती निवेदिता नायडू मोबा. 7049111730 एवं 8989095741 को शामिल किया है।कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि जिले का कोई भी व्यक्ति “एन्टी माफिया सेल” के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष, एसएमएस, वॉट्सएप के माध्यम से शिकायत कर सकता है। इसके साथ ही ईमेल entimafiyacellgwl@gmail.com पर भी मेल कर सकता है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित गार्ड रूम में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायत पेटी लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत पेटी में डाल सकता है। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इस संबंध में जानकारी या पूछताछ हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के दूरभाष क्र.-0751-2446214 तथा पुलिस हैल्पलाइन नम्बर 7049110100 पर भी संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अपने आदेश में कार्यालय अधीक्षक श्री आई आर भगत मोबा. 9425135143 को ईमेल एवं शिकायत पेटी पर प्राप्त शिकायतों को संकलित कर प्रभारी अधिकारी श्री अनूप सिंह को सीधे प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। |
डीएम चलायेंगे अभियान शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध होगी दण्डात्मक कार्रवाई, पहले जिले में गाऊचर भूमि मुक्त हो , क्या दबंगों पर होगी कार्यवाही?