म.प्र.की बसपा विधायक रामबाईपरिहार ने किया CAA का समर्थन, बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से किया निलंबित।



 


भोपाल ।बहुजनसमाज पार्टी (BSP) नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध कर रही है. हालांकि पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना अब भारी पड़ गया है. इसको लेकर बीएसपी ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है।


 

विधायक श्रीमती रमाबाई परिहार बहुजन समाज पार्टी से निलंबित


 



  • सीएए-एनआरसी का समर्थन करने पर बीएसपी का एक्शन

  • रमाबाई के बीएसपी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर रोक


बहुजन समाज पार्टी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध कर रही है।इस बीच, मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना भारी पड़ गया है। बीएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट करते हुए बताया बसपा अनुशासन हीन पार्टी है।और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है।इसी क्रम में MP में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सी ए ए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। मायावती ने बताया उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है। जबकि बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी और असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया और इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।फिर भी विधायक परिहार ने सी ए ए का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।रामबाई ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि ये निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पहले कोई निर्णय लेने में सक्षम ही नहीं था।



टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र