म.प्र.की बसपा विधायक रामबाईपरिहार ने किया CAA का समर्थन, बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से किया निलंबित।



 


भोपाल ।बहुजनसमाज पार्टी (BSP) नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध कर रही है. हालांकि पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना अब भारी पड़ गया है. इसको लेकर बीएसपी ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है।


 

विधायक श्रीमती रमाबाई परिहार बहुजन समाज पार्टी से निलंबित


 



  • सीएए-एनआरसी का समर्थन करने पर बीएसपी का एक्शन

  • रमाबाई के बीएसपी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर रोक


बहुजन समाज पार्टी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध कर रही है।इस बीच, मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना भारी पड़ गया है। बीएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट करते हुए बताया बसपा अनुशासन हीन पार्टी है।और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है।इसी क्रम में MP में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सी ए ए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। मायावती ने बताया उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है। जबकि बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी और असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया और इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।फिर भी विधायक परिहार ने सी ए ए का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।रामबाई ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि ये निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पहले कोई निर्णय लेने में सक्षम ही नहीं था।



टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र