मध्य प्रदेश में अब गुटखा और ड्रग माफिया के खिलाफ शुरू होगा एक्शन , कलेक्टर अनुराग चौधरी ग्वालियर अतिशीघ्र बनेगे ,ड्रग माफियाओं के लिये सिंघम। भोपाल से आदेश आने का कर रहे इंतजार।

भोपाल। प्रदेश में मिलावटखोर और भूमाफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुटखा और ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश में गुटखा पर पूरी तरह से रोक है तो फिर पान मसाले के रूप में क्यों बिक रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग गुटखा एवं ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। जाजााकारी  अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नशे की वजह से युवा पीड़ी बर्बाद हो रही है। साथ ही प्रदेश में दवा माफिया भी लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने  वालों के खिलाफ प्रदेश में पिछले छह महीने से कार्रवाई चल रही है। चूंकि प्रदेश में ड्रग माफिया भी सक्रिय है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि इस माफिया को पूरी तरह से खत्म किया जाए। जल्द ही प्रशासन की टीम ड्रग माफिया के  खिलाफ अभियान शुरू करेगा। साथ ही गांजा, गुटखा के अवैध कारोबार पर भी प्रशासन का शिकंजा कसेगा। 





भू-माफिया से भी बड़ा है ड्रग माफिया 

प्रदेश में पिछले 15 साल में हर क्षेत्र में माफिया सक्रिय है। भू-माफिया के  खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिसमें प्रशासन ने बड़े-बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जो पिछली सरकार के कार्यकाल में पनपे थे। अब सरकार ड्रग माफिया के खिलाफ भी अभियान छेड़ेगी। सरकार के संज्ञान में यह जानकारी है कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप, पीथमपुर, बानमौर, जबलपुर क्षेत्र में कुछ कंपनियों दवाओं का कारोबार कर  रही हैं। जल्द ही प्रशासन की टीम दवा फैक्ट्री और दवा कारोबारों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करेगी।




टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र