वचन पत्र में किए वायदों के मुताविक वादा खिलाफी कर रही प्रदेश सरकार----सासद शेजवलकर

सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन।


डबरा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र  मेंकि वायदों के मुताबिक वादाखिलाफी करने वाली सरकार है कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय प्रदेश की आमजनता और किसानों से वचन पत्र में कई वायदे किए लेकिन उनके मुताबिक कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया यह प्रदेश सरकार ने आमजनता के साथ वादाखिलाफी की है। यह बात गुरूवार को डबरा में भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर लोकसभा सासंद विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किए आंदोलन में पहुंचकर कही। सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो गया है इसके बाद भी प्रदेश सरकार अपने वचनपत्र के वायदों को पूरा नहीं कर पाई, सरकार ने वचन पत्र में किसानों का कर्जामाफ, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात केवल झूठ सिद्ध हुई प्रदेश में किसान अपने कर्ज को लेकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं और प्रदेश में यूरिया का स्टाॅक होने के बाद भी किसानों के साथ छल करते हुए कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है और प्रदेश सरकार अतिक्रमण के नाम पर गलत कार्यवाही रही है प्रदर्शन के दौरान सांसद श्री शेजवलकर ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण व युवा मोर्चा ने मिलकर गुरूवार को नगर के मुख्य अग्रसेन चैराहे से बैलगाढ़ी के साथ बैनरतले जनआक्रोशित रैली निकालकर तहसील प्रागंण पहुंचे और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गगनभेदी नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया इस अवसर पर एसडीएम राघवेन्द्र पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, कोशल शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरदीप सिंह औलख, ब्रजमोहन परिहार, नरेन्द्र व्यास मीडिया प्रभारी, पंकज गुप्ता, भीकम साहू, यशवंत जैन(निक्की), गोलू मारवाड़ी, हिमांशु परसेडिया पिछोर, टिवंकल पाठक, राजू शर्मा, विपिन खटीक, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा, कुलदीप यादव, अरूण पचैरी, बल्ली राणा, पुष्पेन्द्र रावत, रामवीर घुरैया के साथ अन्य पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र