अंधेकत्ल का 24घंटे मे बिजौली थाना पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश किया दो आरोपियों को गिरफ्तार।


 ग्वालियर।दिनांक 07 .01 .2020 थाना बिजौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विजयगढ़ में हुई अंधे कत्ल की घटना को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर मध्य निवेदिता गुप्ता एवं एसडीओपी बेहट मुनीष राजौरिया को थाना प्रभारी के मार्गदर्शन कर अंधे कत्ल की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी बिजौली सुरजीत परमार ने घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से मृतक की बहन सोमवती ने मृतक की पहचान जगदीश जाटव पुत्र घोरु जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम धुआं थानागाजी गांव के रूप में कि आसपास के लोगों घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक का भांजा जय सिंह घटना दिनांक से ही गायब है।पुलिस द्वारा जयसिंहपुर संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी केदार जाटव के साथ मिलकर अपने मामा जगदीश जाटव की हत्या साफी (लूंगी) से गला घोटकर कर दी थी! जय सिंह के घर की तलाशी ली तो उसके घर पर खून के धब्बे भी मिले। पुलिस द्वारा संदेही जयसिंह की निशानदेही पर हत्या के दूसरे आरोपी केदार जाटव को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गला घोट कर हत्या कर स्वीकार किया। और बताया कि गांव के लाल हंस जाटव से पुरानी रंजिश चल रही है और उससे बदला लेने के लिए आरोपियों ने मृतक की हत्या कर लाल हंस के शव को घर के चबूतरे पर डाल दिया था।



टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र