पिछोर,शिवपुरी।पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मौत | 

पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मौत |


अतुल



पिछोर। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम कंजवाहा से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाईक सबार एक युवक को उडा दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर म्रतक के परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने नाराजगी दिखाते हुए चक्काजाम करने का प्रयास किया। परंतु पुलिस के समझाने पर परिजन मान गए।


जानकारी के अनुसार रानू पिता मूंगाराम केवट उम्र 18 वर्ष भोंरट अपनी बाईक से काला पहाडी से अपनी बाईक से आ रहा था।  तभी कंजवाहा गांव के पास हाईवे पर सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने बाईक सबार को रौंद दिया। जिससे रानू केवट की मौके पर ही मौत हो गई।


इस घटना के बादपिकप चालक पिकअप छोड़ कर मौके से फरार हो गया पिकअप बाहन उत्तरप्रदेश के बताया जा रहा है वही जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और डेडबॉडी को अपने कब्जे में लिया। जैसे ही परिजनों ने पुलिस को देखा तो परिजनों ने पुलिस को घेर लिया। पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया फिलहाल में डेडबॉडी को खनियाधाना पीएम हाउस भेज कर पी एम कराया जा रहा है। खनियांधाना थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुटी है।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र