कलेक्टर एवं एसपी ने किया सभास्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण।9फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
 



 




 

    सागर। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की 9 फरवरी को आयोजित संत रविदास जयंती जागृति समारोह के अवसर पर होने वाले समारोह को लेकर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सभा स्थल पीटीसी ग्राउंड एवं पुलिस लाईन के मैदान पर बनने वाले हेलीपेड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    श्रीमती मैथिल ने सभास्थल पीटीसी ग्राउंड पर माध्यम के द्वारा लगाए जा रहे पंडाल (डोम) का विस्तार से नक्षा के माध्यम से लगाने के  निर्देश दिए। उन्हांने हेलीपेड एवं सभास्थल पर पीडब्ल्यूडी विभाग को आवश्यक बेरीकेडिंग एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नए कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने हेलीपेड से लेकर सभास्थल तक के मार्ग पर उचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।      
 



टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र