ऑडिट न कराने वाली समितियों के खिलाफ होगी एफआईआर,नोशादखानसिमिरियाताल कमलकिशौररावत इटायल को समितियों से हटाया।

















 
संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने की गृह निर्माण एवं अन्य कॉपरेटिव समितियों की समीक्षा



 




डबरा ग्वालियर।एन्टी माफिया अभियान के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में गृह निर्माण समितियों एवं कॉपरेटिव समितियों में हुई अनियमिततायें तथा गबन, धोखाधड़ी के विरूद्ध कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने ग्वालियर संभाग के कॉपरेटिव अधिकारियों की बैठक कर विस्तार से समीक्षा की। संभागीय आयुक्त ने निर्देशित किया है कि ऐसी कॉपरेटिव समितियां जिनका ऑडिट नहीं हुआ है और जिनके विरूद्ध धोखाधड़ी एवं गबन की शिकायतें हैं उन सबके विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम किए जाएं।संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा है कि ग्वालियर में 6, दतिया में 26 तथा शिवपुरी में 14 ऐसी सोसायटियां प्रकाश में आई हैं जिनका न ही ऑडिट हुआ है और जिनके यहां धोखाधड़ी एवं गबन की शिकायतें हैं। इन सभी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जिन सोसायटियों का ऑडिट नहीं हुआ है उनका एक माह में ऑडिट कराया जाए। ऑडिट के दौरान रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने वाली समितियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण श्री वीरेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री वी के शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार कॉपरेटिव श्री संजय तलेजा, संभागीय उपायुक्त राजस्व डॉ. भूपेन्द्र गोयल, संभागीय समन्वयक मनरेगा श्री वी पी सिंह तोमर सहित ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के कॉपरेटिव विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बैठक में दूध संघ की समितियों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूध संघ की सभी समितियों का अनिवार्यत: ऑडिट कराया जाए। उन्होंने कॉपरेटिव की सभी समितियों की विस्तृत बैठकें जिलावार आयोजित कर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में संयुक्त रजिस्ट्रार श्री संजय तलेजा ने बताया कि ग्वालियर संभाग में कुल 4 हजार 167 समितियां हैं, जिनमें 3 हजार 294 का ऑडिट पूर्ण कर लिया गया है। ग्वालियर जिले में 1409 समितियों में से 1020 का ऑडिट, शिवपुरी में 1246 में से 1111 का ऑडिट कर लिया गया है। गुना जिले में 568 में से 510, अशोकनगर में 336 में से 242 तथा दतिया जिले में 608 में से 411 समितियों का ऑडिट कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि संभाग में गृह निर्माण समितियां 344 हैं, जिनमें से 262 का ऑडिट पूर्ण कर लिया गया है। पैक्स संस्थायें संभाग में 392 हैं, जिनमें से 144 का ऑडिट कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में अनियमितता करने वाले जिला सहकारी बैंक के माध्यम से 10 कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी गई हैं। जिन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त की गई हैं उनमें बालकृष्ण चौबे सहायक समिति प्रबंधक बनवार, केशव राणा सहायक समिति प्रबंधक किटोरा, मानसिंह यादव सहायक समिति प्रबंधक मेहगांव, नौशाद खान सिमिरियाडबरा धर्मेन्द्र रावत झारौली कमल किशोर रावत इटायलडबरा, घनश्याम शर्मा घाटीगाँव, कृष्ण शर्मा करई, गुलाब सिंह टिहोली मुुुुरार तथा द्वारिका प्रसाद शर्मा सहायक समिति प्रबंधक चीनौर शामिल हैं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र