ग्वालियर।सत्र 2020-21 से ऑनलाईन मान्यता प्रक्रिया को मोबाइल एप के माध्यम से कराये जाने की व्यवस्था की गई है ताकि किसी अन्य की मदद के बगैर स्वयं अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए आवेदन किये जा सकेगे। इसी प्रकार राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रायवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की है। खण्ड स्त्रोत समन्वयक (विकासखण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) को ऑनलाईन निरीक्षण करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्रों पर कार्यवाही किये जाने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है। |
प्रायवेट स्कूलों की मान्यता हेतू ऑनलाइन आवेदन की तिथि दस फरवरी