पुलिस विभाग के अधिकारीगण नहीं दे रहे एस आई अमरसिंह को न्याय ,कई सालों से लगा रहे है भोपाल न्यायालय के चक्कर प्रशासन कर रहा है न्यायालय की आवेलना

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के ही एस आई अमर सिंह सन् 2015से एक ऐसा ही केस तैयार कर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए गए लेकिन पुलिस अधिकारीयो ने पुलिस विभाग के ही कर्मचारी की ही नहीं सुनी उन्होंने कहा कि  ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकते हैं अमरसिंह ने  पुलिस विभाग में नौकरी कर भ्रष्टाचार एवं कई राजनीतिक दल में सहारा देते थे उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए अधिकारियों को कहा तो मुझे ही परेशान करने लगे मैंने सबूतों के आधार पर एफआईआर करने की बात कही लेकिन पुलिस प्रशासन ने ही उनके खिलाफ कार्यवाही करने की आनाकानी की लेकिन उसके बाद अमरसिंह ने परिवारवाद याचिका  लगाया जो न्यायालय में चल रही है लेकिन न्यायालय के आदेश पर भी उनके खिलाफ एफ आई आर पुलिस विभाग  दर्ज नहीं कर रहा है अगर पुलिस विभाग एक पुलिस कर्मचारी की ही बात नहीं मन रहे। तो आमगरिकों को तो बहुत ही पुलिस प्रशासन परेशान करते हैं ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र