सीएलजी की बैठक हुई संपन्न, सदस्यों ने रखी कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात।



अलावडा।रामगढ़ थाना रामगढ़ में रविवार को सीएलजी की बैठक शाम करीब 4:30 बजे आयोजित  हुई। इस अवसर पर  सदस्यों ने थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव को  कई समस्याओं से अवगत कराया। बैठक के दौरान कस्बे के मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,कस्बा स्थित गर्ल्स स्कूल के बाहर छुट्टी के समय कॉन्स्टेबल तैनात करने एवं बृहस्पति बाजार को मुख्य सड़क से हटाने व किसी सुरक्षित मार्ग पर लगवाने आदि पर चर्चा की गई। थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव ने कहां कीकस्बे एवं आसपास के क्षेत्र में निरंतर रात्रि गश्त चालू है,जिससे आमजन को कोई परेशानी न हो। सदस्यों का मान रखते हुए थाना अधिकारी ने कहा कि सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी सभी सदस्य निश्चिंत रहें। इस दौरान सीएलजी सदस्य पंडित बृजभूषण शर्मा, मोती लाल गुर्जर ,गजेंद्र शर्मा, देवेंद्र साहू, कमल सिंह, मोहन साहू, एडवोकेट चरणजीत सिंह ,लाखन दत्त शर्मा ,योगेश आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र