प्रथम चरण में दस हजार बारह महिलाओं के पंजीयन होने पर साइट्स हुई बंद ।
डबरा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हाल ही में महिलाओं के लिए रोजगार से विंचित ना रहे इस लिए शिवराज सिंह चौहान जी शहर की महिलाओं के लिए जीवन शक्ति योजना बनाई उसे लागूं किया जिसमें जिला ग्वालियर नगर निगम में शहर ग्वालियर सिटी मुरार को छोड़कर, डबराविधानसभा क्षेत्र की डबरा नगरपालिका को छोड़कर शेष नगरपंचायत शमिल की है इसमें पिछोर, नगरपंचायत,बिलोआनगरपंचायत,भितरवार विधानसभा क्षेत्र में भितरवार की नगरपंचायत आंतरी नगरपंचायत शामिल हैं इन नगरसीमा में रहने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है जो इस योजना की बेबसाइट है उस पे खोलने पर जिला ग्वालियर डालें तो जो नगर डबरा सिटी और मुरार सिटी को छोड़कर पुरी नगर पंचायत खोली जा सकती है इससेे शिवराज सिंह चौहान जी की दोहरी भूमिका नजर आ रही हैं इस डबरा शहर के क्षेत्रीय बड़े बड़े नेता भी शामिल हैं डबरा सिटी मुरार की गरीब मजदूरी करने वाली महिलाएं इस योजना में शामिल नहीं हो सकती इसलिए महिलाएं युवतीयो ने डबरा शामिल नहीं करने पर भी ऐतराज जताया है इस योजना पर नेताओं ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया है। लाकडाउन के चलते धारा 188,151 प्रशासन ने लगा दी है जिससे समाज सेवी संस्थाएं और सीपीएम नेता इसको लेकर प्रर्दशन नहीं कर पा रहें जवकि सीपीआई नेताओ ने भी कहा है कि बड़े-बड़े नेताओं और डबरा सिटी को बेरोजगार महिलाओ के लिए बनाई गई जीवन शक्ति योजना में शामिल नहीं करना महिलाएं युवती को रोजगार नहीं देना। शिवराज सरकार उनके मंत्रियों की नाकारात्मक सोच सामने आ रही है। इसकी बेबसाइट हैhttps://maskupmp.mp.gov.in/index फोन नंबर 0755-2700800 इस पर भी चैक कर सकते हैं।
*डबरा नगरपालिका सीमा में सिटी की बेरोजगार बहनों के साथ में मुख्यमंत्री जी अपने आप बहनों का भाई कहने वालाशिवराजसिंह चौहान जी ने बेरोजगर महिलाओं भंजीयो के साथ रोजगार नहीं देकर छाल किया है
महाराज सिंह राजौरिया पूर्व पार्षद डबरा सिटी 16 कांग्रेस।
*लाकडाउन के चलते हम पत्र लिख कर एसडीएम महोदय जी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएंगे कि डबरा शहर को शामिल किया जावे। अशोकउपाध्याय कामरेड नेता डबरा सिटी
*यह ग़लत है शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मंत्री भाजपा नेताओं की इस योजना में डबरा शहर शामिल नहीं है। इसमें डबरा सिटी शामिल नहीं करना भाजपा नेतृत्व की चल है।
रामगोपालसेन कामरेड नेता डबरा सिटी