गुना।जीवन शक्ति योजना" का सफलतापूर्वक नगरीय निकायों द्वारा क्रियान्वित कराने नोडल अधिकारी नियुक्तियां


 गुना।औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में कलेक्‍टर श्री एस. विश्‍वनाथन द्वारा जीवन शक्ति योजना अंतर्गत आम नागरिकों को सूती मास्‍क उपलब्ध कराने हेतु योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिप्‍टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमति सोनम जैन को बनाया गया है।

    इस आशय के जारी आदेश अनुसार नगरीय निकाय गुना हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी गुना श्री संजय श्रीवास्तव मो. 8966806360, नगरपालिका राघौगढ़ हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघौगढ़ श्री हरिश श्रीवास्तव मो. 9826255404,  नगरपरिषद आरोन हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरोन श्री रामाशंकर मो. 9981020867, नगरपरिषद चांचौड़ा हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी चांचौड़ा श्री ब्रजेश गुप्ता मो. 9893384193 एवं नगरपरिषद कुंभराज हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुंभराज श्री तेजसिंह यादव मो. 9893462754 को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। तकनीकी सहायक श्री सतीश श्रीवास्तव सिटी मिशन मैनेजर रहेंगे।
    नगरीय निकाय में संबंधित महिला द्वारा निर्मित मास्‍क की योजना अनुसार गुणवत्‍ता का परीक्षण करके संग्रहण करना एवं महिला को पावती देना तथा उक्‍त पावती की प्रविष्‍टी पोर्टल पर करना, मास्‍क का संधारण का रिकॉर्ड रखना, योजना की मार्गदर्शिका अनुरूप क्रियान्‍वयन करना तथा जिला स्‍तरीय नोडल अधिकारी को प्रतिदिन सायं 5 बजे प्रतिदिन कार्यवाही करेंगे।



टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र