ग्वालियर। पंचमहलकेसरीअखबार।कांग्रेस ने की, सिंधिया-श्रीमती अनिता जैन के मध्य हुई बातचीत के कथित ऑडियो की जांच और एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग।‌

ग्वालियर ।प्रदेश कांग्रेस ने पिछले दो दिनों से समूचे प्रदेश में नये नवेले भाजपा नेता पूर्व सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्यमाधव सिंधिया और पूर्व पार्षद रही श्रीमती अनिता जैन के बीच वर्ष-2018 में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अशोक नगर से अपनी पुत्र वधु श्रीमती आशा दोहरे को प्रत्याशी बनाने के बतौर श्री सिंधिया के निज सचिव श्री पुरषोत्तम पाराशर के कहने पर किसी अग्रवाल के घर 50 लाख रु.रखे जाने को लेकर वायरल हो रहे एक कथित ऑडियो की जांच व एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के.मिश्रा एवं ग्वालियर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देंवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एडीजी श्री राजबाबू सिंह को दिए इस विषयक ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील,सार्वजनिक जीवन की शुद्धता व राजनैतिक सुचिता से जुड़ा है। ऑडियो में हुए वार्तालाप में रुपयों के लेनदेन के आरोपों पर श्री सिंधिया की ओर से श्रीमती जैन को कोई भी सफाई नही दी गई बल्कि सरकार बनने के बाद उन्हें कहीं अन्य जगह उपकृत करने की बात कही गई है,इससे स्पष्ट होता है कि इस लेनदेन में श्री सिंधिया की मूक सहमती रही होगी कांग्रेस का यह भी आरोप है कि जिस तरह श्री कमलनाथ की निर्वाचित सरकार को गिराने में भी विधायकों की करोड़ों रु.में नीलामी-खरीदी बिक्री की बातें सामने आई है,उससे यह साबित हो रहा है कि कथित कुलीन चेहरों का पैसों के लेनदेन से पुराना रिश्ता है? लिहाज़ा, उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कांग्रेस की मांग है किि (1)इस प्रकरण को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर सूक्ष्म जांच हेतु एसआईटी गठित की जाए।(2)ऑडियो में सामने आए उल्लेखित नामों श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,श्री पाराशर ,श्रीमती जैन, किसी अग्रवाल के सामने आए नामों व उन पर लगे कथित गंभीर आरोपों को लेकर उनके बयान दर्ज करवाने हेतु आदेशित किया जाए (3) इस ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद श्री सिंधिया के प्रवक्ता (भाजपा के नहीं) श्री पंकज चतुर्वेदी ने राजधानी भोपाल में कहा है कि यह ऑडियो फर्जी है,उन्होंने किस लैब से इसकी जांच करवाई है,उसकी जांच रिपोर्ट के साथ बयान देने हेतु उन्हें भी ताक़ीद किया जाए।कांग्रेस ने यह भी कहा कि हमें विश्वास है कि सार्वजनिक जीवन व राजनैतिक शुद्धता जैसे मूल्यों के सम्मान और और उसकी विश्वस्नीयता को कायम रखने के लिए पुलिस इस प्रकरण को अति गंभीरता से लेकर सार्वजिक रूप के कदाचरण से जुड़े इस गंभीर मामले में भ्रम की लकीरें समाप्त करेगी।इस के दौरान पार्टी प्रवक्ता सर्वश्री अजीतसिंह भदौरिया, स्वदेश शर्मा,आर.पी.सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सीमा समाधिया भी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र