भोपाल। (पंचमहलकेसरी अखबार )जनता का शिवराज जी से पांचवां सवाल, शिवराज जी कोरोना काल में मध्यप्रदेश के कई शहर हाटस्पाट बन गये,छह सौ से अधिक की जान गई, मगर आपकी सरकार ने तीन महीने में तीन स्वास्थ्य मंत्री बना दिये,ये तीसरा कब तक टिकेगा ---कांग्रेस

जनता का शिवराज जी से पांचवां सवाल शिवराज जी कोरोना काल में मध्यप्रदेश के कई शहर हाटस्पाट बन गये,छह सौ से अधिक की जान गई, मगर आपकी सरकार ने तीन महीने में तीन स्वास्थ्य मंत्री बना दिये,ये तीसरा कब तक टिकेगा ---कांग्रेस 


भोपाल-शिवराज सिंह जी प्रदेश में कोरोना ने आपके तीन महीने के कार्यकाल में खूब तरक्की की है।आपने जब सरकार संभाली प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई थी और आज लगभग 600 मौतें हो चुकी हैं । क्या कारण है कि इतने भीषण खतरे के बीच भी आपने तीन सौ से ज्यादा आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए यहां तक की ढेरों डॉक्टर बदल दिए गए और तो और तीन महीने में तीन स्वास्थ्य मंत्री भी बदल दिये। क्या आप बतायेंगे कि ये स्वास्थ्य मंत्री कब टिकेगा।कोरोना से जब लक्ष्यबद्ध लड़ाई होना थी तब इंदौर,उज्जैन,भोपाल,जबलपुर ग्वालियर के अफसर बदल दिये गये।कया यही रणनीति मंत्री बदलने में भी लगाई गई है।रामभरोसे बैठी मध्यप्रदेश की जनता को खतरे में धकेला जा रहा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र