ग्वालियर। (पंचमहलकेसरीअखबार)अनुसूचित जाति के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठा केस दर्ज के मामले में तीन घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद दिया ज्ञापन, दर्ज प्रकारण वापस लिया जाए भाजपा नेताओं के इसरे पर दलित समाज पर प्रशासनिकअधिकारी पुलिस करती हैं झूठी एफआईआर दर्ज।

हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। अनुसूचित जाति के कांग्रेस कार्यकर्ता पर झूठा केस दर्ज के मामले में तीन घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद दिया ज्ञापन भाजपा के नेताओं के इसरे पर दलित समाज पर प्रशासन अधिकारीयोंपुलिस करते हैं झूठी एफआईआर दर्ज। पंचमहलकेसरीअखबार ग्वालियर।कांग्रेस के एक अनुसूचित जाति का कार्यकर्ता जसवंत वर्मा पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के इशारे पर राजनैतिक पोस्ट पर एफआईआर कराने के विरोध में थाटीपुर चौराहा ग्वालियर पर ब्लाक कांग्रेस थाटीपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी आई टी सेल के जिला अध्यक्ष श्री तरुण यादव के नेतृत्व में दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया गया।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह नेताजी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक श्री सुधीर मंडेलिया, श्री संतोष शर्मा , श्री सत्यभान सिंह चौहान,श्री गोपीलाल भारतीय, श्री राकेश जखोदिया, श्री कमलेश इन्दोरिया, श्री चतुर्भुज धनोलिया, श्री बबलू सोन, श्री जयराज सिंह चौहान, श्री केदार कंसाना, श्री अनिल शर्मा, श्री राजेश बाबू, श्री महादेव अपोरिया, श्रीमती सीमा समाधिया , श्री अश्विन अगरिया, श्री आशुतोष शर्मा, श्री धर्मेंद्र देहपुरिया, श्री प्रमोद खरे, श्रीआकाश सिंह, श्री अमन लक्षकार, श्री देवेंद्र पाल,श्री राहुल बाथम, श्री अमित कश्यप, श्री दिलीप काटजू, श्री योगेश राहुल, श्री कृष्ण श्रोत्रिय, श्री सूरज सखवार, श्री सतेंद्र नागर सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
भितरवार।ग्वालियर के विकास, उन्नति और प्रगति के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगे – श्री सिंधिया लखेश्वरी माता मंदिर रोड़ पर बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिये शीघ्र कार्य होगा – श्री शेजवलकर
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
राज्य सरकार ने युवाओं युवतीयो को किया हिताश, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, करीब लाखों उम्मीदवार प्रभावित।
चित्र