भोपाल। (पंचमहलकेसरी अखबार एम एस बिशौटिया) स्माल एवं मीडियम न्यूज़ पेपर्स आफ ईंडिया म.प्र.के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र नामदेव ने लिखा पत्रकारों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र ,अगर मांग नहीं मानी तो संगठन करेगा आंदोलन।

भोपाल।प्रति, माननीय, शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश शासन भोपाल म.प्र. विषय -- पत्रकारों के हित में सरकार से निवेदन, कुछ अति महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने बाबत ;: उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि म.प्र. छोटे मझोले समाचारपत्र आज काफी परेशान है एक तरफ कोविड 19 के चलते आर्थिक मार ऊपर से विज्ञापनों का भुगतान न होना ओर भी परेशानी बड़ा देता है हमारी कुछ मांगे है जो हम सभी आपसे लगातार करते आ रहे है उम्मीद है आदरणीय शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने की क्रपा करेंगे... निम्नलिखित मांगे ईस प्रकार है 1-- संपादक स्तर के सभी पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान की जाये .. 2--हर माह 25000 के विज्ञापन दिये जायें..। 3-- संपादको को संबल योजना में शामिल किया जाये..। 4 5.. वर्तमान में पत्रकार एवं परिवार के सदस्यों के बीमा से संबंधित है समस्त पत्रकारों की बीमा राशि सरकारी स्तर पर जमा करा सकते हैं तो बहुत बड़ी राहत महसूस होगी । 6--- वर्ष 2019 में कांग्रेस सरकार ने बीमा प्रिमियम की बढ़ी राशि सरकारी स्तर पर प्रयास कर पूर्ववत राशि पत्रकारों से जमा कराई गई थी जिससे पत्रकारों ने राहत महसूस की । 3 पिछले साल बीमा कंपनी ने पत्रकारों को परिचय पत्र काफी देर से जारी किए उससे समस्या उत्पन्न हो गई थी ।बीमा राशि पूर्व की थरह की जावे..। 7-- बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है इसे 15 अक्टूबर तक बढ़ाया जावे...। 8__पत्रकार भवन का शीघ्र निर्माण कराया जाये ..। 9 _मिडिया संस्थानों को उनके रुकें हुए बिलों का भुगतान कर देंगे तो सभी के पास बीमा प्रिमियम जमा करना आसान होगा ..। अंत में मैं पिछले साल की और आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं । पिछले वर्ष बीमा कंपनी द्वारा काफी विलम्ब से कार्ड जारी किए गए थे जो लगभग दो माह देरी हुई फिर कोरोना काल प्रारंभ हो गया । कोरोना का लाॅकडाउन राज्य सरकार ने 25 मार्च से लागू कर दिया जो अगस्त तक रहा और आज भी निजी चिकित्सालय में उपचार कराने में डर रहा है कारण कई खर्च कोरोना के कारण बढ़ गये है जो बीमा में कवर नहीं होते और पत्रकार दे नहीं सकता । इन्हीं सब कारणों के चलते पत्रकार बीमा का लाभ नहीं ले पाया । अतः पत्रकारों को उक्त अवधि एवं अन्य खर्च का लाभ मिलना चाहिए । अतः निवेदन है कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेना न्याय संगत होगा । कृपया की जा रही कार्यबाही से अवगत कराने का निर्देश करने का कष्ट करें । हम सभी आपके आभारी रहेगें धन्यवाद .. भवदीय अध्यक्ष नरेंद्र नामदेव


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
बागपत में क्लाइमेट कार्डिनल्स चैप्टर का हुआ शुभारंभ, जलवायु परिवर्तन संबंधी जानकारी का स्थानीय भाषाओं में होगा अनुवाद
चित्र