डबरा।( पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया)डबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का दुःखद निधन , डबरा विधानसभा भितरवार मैं शोक ।

डबरा।डबरा भितरवार के पूर्व एसडीएम श्री राघवेंद्र पांडेय जी का मंगलवार 29.62020को दुःखद निधन पूर्व डबरा एसडीएम पांडे जी के निधन पर किया शोक व्यक्त। कोरोना बीमारी के चलते हुआ निधन डबरा में एसडीएम के रूप में पदस्थ राघवेंद्र पाण्डेय का मंगलवार की सुबह 8:00 बजे कोरोना बीमारी के चलते निधन हो गया एसडीएम राघवेंद्र पांडेय इससे पहले कोलारस में पदस्थ रहे हैं। उन्होंने यहां पर लंबा कार्यकाल पूरा किया है इनका कार्यकाल यहां पर काफी अच्छा रहा और सभी से इनके मधुर संबंध रहे हैं ।एसडीएम पांडेय के निधन की खबर सुनकर डबरा विधानसभा क्षेत्र भितरवार ग्वालियर नगर  के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व एसडीएम हस मुख मिलनसार और अपने व्यवहार से सभी का दिल जितने बाले राघवेंद्र पांडेय के दुःखद निधन पर डबरा विधानसभा क्षेत्र भितरवार के पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में एसडीएम प्रदीप शर्मा  जयसवाल, बीएमओ सोलंकी जी तहसीलदार नवनीत शर्मा, नायब तहसीलदार पूजा मवाई सिटी टीआई यशवंत गोयल ,देहात थाना के एस आई आरपी इंदोरिया जी समाज सेवी कांग्रेसी नेता,कमलसिंहराजे पीएस मंडेलिया सुबेदार बिजोल, वरिष्ठ पत्रकार रामानंद गुप्ता नाथूरामअभिलाषी ,श्रम जीवी पत्रकार संघ जिला इकाई डबरा के अध्यक्ष सुनील मुद्गल पत्रकार, जीतेंद्र गौतम पत्रकारजी एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहलकेसरी अखबार,भरतशर्मा पत्रकार ,अनिल शर्मा,पत्रकार,भगवातसहय शर्मा पत्रकार नगेंद्रदुवेगोलपरा पत्रकार गिर्राज शर्मा टेकनपुर पत्रकार, भारत रावत पत्रकार घनश्याम बाबा पत्रकार सुनील राजावत पत्रकार वीरेन्द्र पराशर पत्रकारछीमक छोटूबाथम ज्ञानसिहपत्रकार चीनोर केके शर्मा पत्रकार कमलेशसाहू पत्रकार भितरवार ने गहरा शोक व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र