डबरा ( पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया)नगरपालिका डबरा सीएमओ भदोरिया को हटाने, दलित बस्तियों में शराब की दुकानों को बंद करने एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर दिया पीएम मोदी के नाम एसडीएम को ज्ञापन

 डबरा। कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक महाराज सिंह राजौरिया के नेतृत्व में एक सैकड़ा लोगों के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी डबरा श्री राघवेन्द्र पांडे जी की अनुपस्थिति में नायव तहसील श्रीमती पूजा मवाई को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में विभिन्न स्थानों की मांग रखी गई थी पुराने गाड़ी अड्डा पर दलित समाज की बस्ती में की सालों से शराब की दुकान खुली हुई है तो उसे हटाई जावे क्योंकि भाजपा सरकार ने सिर्फ दलित बस्तियों में शराब की दुकान खोल रखी है जिससे असामाजिक तत्व घूमते नजर आते हैं कलाइयों पर शराब पीकर गंदी गंदी गालियां महिलाओं को भी देते हैं आए दिन कई लोगों से झगड़ा होता है जिससे दलित समाज के लोग भयभीत हैं लेकिन प्रशासन अधिकारी पुलिस उसे गंभीरता से नहीं ले रही है इसी तरह पर पिछोर तिराहे पर भी दलित बस्तियों मे शराब की दुकान खुली हुई है कई जगह गांवों में दलित बस्तियों के राशन कार्डों को पात्रता पर्ची नहीं है और पात्रता पर्ची होते हुए भी राशन नहीं मिल रहा है लॉकडाउन में भी ग्राम विराट में पात्रता पर्ची वालों को भी राशन नहीं बांटा इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर पालिका डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपनी मनमानी के ढंग से गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध नहीं कराए जा रहे ना ही उनके अधूरे आवासों का बिल भुगतान नहीं किया जा रहा जिससे आम नागरिक गरीब बहुत ही परेशान हैं अनुविभागीय दंडाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्रीभारतसरकार, मुख्यमंत्री म.प्र. शासन ,गृहमंत्री एवं जिला कलेक्टर ग्वालियर को ज्ञापन दिया गया लेकिन अधिकारीगण भी अपनी मनमर्जी भी चला रहे है ऐसे अधिकारियों के भी तबादले किये जाए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र