कांग्रेस की अनुसूचित विभाग ने मनाई गांधी शास्त्री की जयंती दिया हाथरस की घटना पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

 


डबरा । कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र सरकार मंत्री नितिन राऊत  व कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी


  प्रदेशाध्यक्ष  कांग्रेस अनुसूचित विभाग के निर्देशों में शहर के जांगीपुरा में स्थित  महाऋषि बाल्मीक मंदिर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शास्त्रीजी गांधी जी की जयंती मनाई और कार्यक्रम में महाराज सिंह राजौरिया द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 22 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना होने पर एवं राज्य सरकार द्वारा राहुल गांधी जी सांसद एवं प्रियंका गांधी जी महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को पीड़ित के परिवार से ना मिलने पर राज्य सरकार की कड़ी भर्त्सना की, विरोध किया। राजौरिया ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार की मनमानी नही चलेगी, पीड़िता के परिवार के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा साथ ही राजौरिया ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को फांसी की सजा की मांग करते हुए एक पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित किया। इसी कार्यक्रम का जिसमें उपस्थित महाराज सिंह राजौरिया प्रांतीय संयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी विभाग एवं बाल्मीकि समाज के लोग गंगाराम , आदित्य राजौरिया, नंदराम एलएल,लालो ,मोहन ,राजू , प्रभूदयाल ,संजय ,बलराम,ओमप्रकाश ,दीनू, सौरभ,शिवम् ,जयदीप ,अरुण , सूरज ,संदीप , आदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र