दतिया। (पंचमहलकेसरीअखबार )गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने मुख्यमंत्री कामगार स्ट्रीट वैण्डर योजना में 250 वैण्डरों को दी 25 लाख की सहायताकोई भी गरीब बिना छत के नहीं रहेगा, सबको मिलेंगे आवास
दतिया। पंचमहलकेसरीअखबार ,मध्यप्रदेशदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि किसी भी गरीब को बिना छत के नहीं रहने दिया जायेगा सभी गरीबों को पक्के आवास प्रदान किए जायेंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्र गुरूवार केा दतिया के वृन्दावन धाम में नगर पालिका दतिया द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कामगार स्ट्रीट वैण्डर योजना के तहत् 250 वैण्डरों केा 25 लाख की राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में प्रत्येक वैण्डर को 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की।
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में छोटा-मोटा काम करने वाले लोगों का व्यवासय बंद हो गया था जिसे पुनः खड़ा करने के लिए मुख्मयंत्री कामगार स्ट्रीट वैण्डर योजना शुरू की गई है। जिसके तहत् आज 250 वैण्डरों केा बिना ब्याज के 25 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक वैण्डर 10 हजार की मिली राशि से अपना व्यवसाय पुनः शुरू कर सकते है।
केन्द्र द्वारा बनाया गया कृषि कानून कृषकों के हित में
    गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया कृषि कानून देश के किसानों के हित में है। जिसके तहत् अब किसान अपनी फसल की बिक्री पहलीवार स्वेच्छा पूर्वक कही भी बेच सकता है। इस कानून के आ जाने से किसान को अपनी फसल बेचने हेतु दलालों एवं आढातियों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा। डॉ. मिश्र ने कहा कि देश का किसान यह समझने लगा है कि जो कानून बनाया गया है वह किसान के हित में है और किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं हे।
    उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत् 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ की राशि जमा करायी जावेगी। जिसमें 4 हजार करोड़ की रािश राज्य सरकार की शामिल होगी। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों को गैस सिलेण्ड़र, एक रूपये किलो गंेंहूॅ, चावल एवं नमक देने की योजना भी केन्द्र एवं राज्य सरकार की देन है।
24 जनवरी को गरीबों को कंबल वितरित होंगे
    डॉ. मिश्र ने कहा कि 24 जनवरी 2021 को दतिया में गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए गरीबों को राशन कार्ड साथ लाना होगा।
    कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया के अलावा सर्वश्री योगेश सक्सैना, गिन्नी राजा परमार, मुकेश यादव, राहुल राजा, पंकज गुप्ता, आकाश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र