डबरा।(पंचमहलकेसरी 9425734503)अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।
डबरा।(पंचमहलकेसरी9425734503) युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन इंदौर सिटीजनशाख सहकारिता बैंक गीता टॉकीज रोड पर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया महासभा के अध्यक्ष ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साथ ही स्वामी जी ने कैसे भारतीय संस्कृति को संपूर्ण विश्व में कैसे एक अलग पहचान दिलाई तथा उनकी सोच कि उठो जागो ओर तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो पर विस्तार से अपने उद्गार व्यक्त किए। उसके बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने विचार कर  स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा तहसील परिसर के सदभावना पार्क में स्थापित करने के लिए एक मांग ज्ञापनअनुविभागीय अधिकारी डबरा को दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा के अध्यक्ष श्री भरत श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष श्री अजय भटनागर, महामंत्री श्री श्याम श्रीवास्तव सनम, डॉ ओ पी श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव , देवेन्द्र श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, सुदेश श्रीवास्तव राज कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव ,अतुल वर्तरिया, आनंदश्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव,दिलीप श्रीवास्तव, सलील श्रीवास्तव, गगन सक्सेना, मनीष श्रीवास्तव, अतुलश्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,आकाश श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
चित्र
ग्वालियर।पूर्व डीजीपी यादव की नातिन की हत्या के छह बाल संप्रेक्षण गृह से आरोपी भागे।
चित्र
ग्वालियर।चयनित शिक्षक संघ वर्ग एक के शिक्षकों ने दिया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी को ज्ञापन
चित्र
जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण जांचा पंजी रजिस्टर कई सालों से आयुष प्रभारी पदस्थ हैं सेंटर पर उसी गांव के रहने वाले हैं राजनीतिक नेताओं से संपर्क होने से सेंटर प्रभारी इसलिए करते मनमानी।
चित्र