डबरा।(पंचमहलकेसरी 9425734503)अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।
डबरा।(पंचमहलकेसरी9425734503) युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन इंदौर सिटीजनशाख सहकारिता बैंक गीता टॉकीज रोड पर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया महासभा के अध्यक्ष ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साथ ही स्वामी जी ने कैसे भारतीय संस्कृति को संपूर्ण विश्व में कैसे एक अलग पहचान दिलाई तथा उनकी सोच कि उठो जागो ओर तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो पर विस्तार से अपने उद्गार व्यक्त किए। उसके बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने विचार कर  स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा तहसील परिसर के सदभावना पार्क में स्थापित करने के लिए एक मांग ज्ञापनअनुविभागीय अधिकारी डबरा को दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा के अध्यक्ष श्री भरत श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष श्री अजय भटनागर, महामंत्री श्री श्याम श्रीवास्तव सनम, डॉ ओ पी श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव , देवेन्द्र श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, सुदेश श्रीवास्तव राज कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव ,अतुल वर्तरिया, आनंदश्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव,दिलीप श्रीवास्तव, सलील श्रीवास्तव, गगन सक्सेना, मनीष श्रीवास्तव, अतुलश्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,आकाश श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन