दतिया।(पीएमके न्यूज9425734503)गृह मंत्री डॉ. मिश्र जिला चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण अभियान के कार्यक्रम में हुए शामिलटीका लगवाने वालों से की चर्चा।
दतिया।(पंचमहलकेसरी 942573503)
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र जिला चिकित्सालय दतिया पहुंचकर कोरोना टीकाकरण अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों से चर्चा कर टीका लगवाने पर बधाई दी। उन्होंने इस दौरान टीका लगवाने वाले जिला चिकित्सालय के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री शिवकुमार दुबे से चर्चा की। श्री दुबे ने बताया कि टीका लगवाने पर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।कोरोना के खिलाफ दुनिया में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का विधिवत रूप से जिले के तीन स्थानों पर शनिवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें जिला चिकित्सालय दतिया, मेडीकल कॉलेज दतिया और सिविल हॉस्पिटल सेवढ़ा में पूर्व से चिन्हित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाकर कोविड से बचाव के के लिए सुरक्षा कवर पहनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री योगेश सक्सैना, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री अतुल भूरे चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, सिविल सर्जन डॉ. एसएन शाक्य सहित चिकित्सकगण, स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित थे।
चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाये टीके
    देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के तत्काल बाद जिला चिकित्सालय दतिया में सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय के सफाईकर्मी श्री पवन बाल्मीकी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. हेमन्त जैन, डॉ. वरूण, डॉ. मांझी, डॉ. राजेश शुक्ला, डॉ. विवेक यादव आदि ने भी अपनी बारी का इंतजार कर कोरोना का टीका लगवायें ।इस दौरान बताया गया कि टीके की दो खुराक लगाई जायेगी। दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। इस टीके 14 दिन बाद एंटी बॉडी बनना शुरू हो जायेगी। जिले में इस सप्ताह 900 लोगों को टीके लगाए जायेंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र