ग्वालियर।(पंचमहलकेसरी 9425734503)इजि.के.बी.दोहरे बनेअखिल भारतीय परिसंघ के ग्वालियर संभाग के अध्यक्ष ।
ग्वालियर। अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डा उदित राज जी ने आदेश से परिसंघ के प्रदेश संयोजक इंजिनियर ए.आर. सिंह की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा श्याम सिह कुमरे पूर्व IAS जी ने संगठन की मजबूती के लिए इंजिनियर के बी दोहरे जी को अखिल भारतीय परिसंघ म .प्र.के ग्वालियर चंबल संभाग के संभागीय अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है जिसके मनोनीत पर श्री नरेंद्र चौधरी,बसंत खरे, जयंती लाल, श्री मायाराम रायपुरिया जी आदि मित्रो अधिकारी कर्मचारी शिक्षको बहुजन समाज के हितैषीयो ने बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए दी।