भितवार।( पंचमहलकेसरी ) राजनीतिक दलों के नेताओं की दाम पर अनुसूचित जाति के पूर्व सरपंच कमलसिह जाटव की सचिव ने की पिटाई, पुलिस ने की एस सी एसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज ,सचिव की नहीं हुई गिरफ्तारी ।
भितरवार (पंचमहलकेसरी 9425734503)सीईओ से शिकायत दर्ज कराने पर अनुसूचित जाति के पूर्व सरपंच से अधिकारी के गांव से चले जाने पर सचिव ने की अभद्रता व मारपीट , पुलिस ने मामला दर्ज किया।
बेलगढा थाने क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को ग्राम मस्तूरा
 में पंचायत के विकास कार्यों को देखने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भितरवार अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत मस्तूरा पहुंचे जिसमें ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कमलसिंहजाटव ने सचिव के खिलाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि सचिव द्वारा विकास कार्यों की राशि आहरण करने के उपरांत कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया इस शिकायत के चलते जैसे ही जनपद सीईओ जांच कर टीम के साथ गांव पंचायत मस्तूरा  भितरवार के रवाना हुए कुछ देर बाद सचिव ने पूर्व सरपंच की मारपीट कर जातिगत अभद्रता की पीड़ित सरपंच कमलसिंहजाटव ने बेलगढा थाने पहुंच कर थानेदार शिव अवतार गुर्जर उपनिरीक्षक कोपुरी घटना बताई तो पुलिस ने कहा कि सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एफ आई आर दर्ज कराए तो सरपंच के कहने  पर आरोपी सचिव के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ-साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बताया गया है कि शनिवार की दोपहर को सी एम ओ भितरवार पंचायत  ने टीम के साथ गांव पंचायत मस्तूरा मुख्यालय पर जा विकास कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पूर्व सरपंच कमल सिंह जाटव 70वर्ष लगभाग पुत्र कल्लाराम जाटव ने  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भितरवार से शिकायत दर्ज कराई थी की सचिव द्वारा विकास कार्यों का रुपया तो निकाला जाता है लेकिन कोई भी सचिव ने विकास कार्य नहीं कराया जाते।
इनका कहना है 
शनिवार को ग्राम पंचायत मस्तूरा मुख्यालय पर  जनपद भितरवार सीईओ विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे तो सरपंच ने  विकास कार्यों की शिकायत दर्ज कराई थी  जिसके चलते गांव सचिव ने पूर्व सरपंच की मारपीट व जातिगत अपमान किया जिसकी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है अतिशीघ्र सचिव को पुलिस हिरासत में ले लिया जायेगा।
शिव अवतार गुर्जर 
थानेदार बेलगढा 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
चित्र
ग्वालियर।पूर्व डीजीपी यादव की नातिन की हत्या के छह बाल संप्रेक्षण गृह से आरोपी भागे।
चित्र
ग्वालियर।चयनित शिक्षक संघ वर्ग एक के शिक्षकों ने दिया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी को ज्ञापन
चित्र
जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण जांचा पंजी रजिस्टर कई सालों से आयुष प्रभारी पदस्थ हैं सेंटर पर उसी गांव के रहने वाले हैं राजनीतिक नेताओं से संपर्क होने से सेंटर प्रभारी इसलिए करते मनमानी।
चित्र