बड़वानी।(सावधान रहें)भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफार्म एवं मोबाईल एप्स के बारे में सूचना जारी।
बड़वानी।(पंचमहलकेसरी9425734503)भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आम जनता को यह आगाह किया गया है कि वे अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफार्म एवं मोबाईल एप्स के माध्यम से ऋण देने वाली गतिविधियों का शिकार न हो। आनलाईन एवं मोबाईल एप के माध्यम से ऋण प्रदान करने वाली कंपनी/फर्म को पहले सत्यापित करे। साथ ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी, केवायसी दस्तावेजों की प्रतियां भी कभी सांझा नही करे।भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि व्यक्तियो के द्वारा अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफार्म एवं मोबाईल एप्स के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की बढ़ती संख्या के कारण त्वरित और परेशनी रहित तरीके से ऋण प्राप्त करने के शिकार हो रहे है। प्रायः यह देखने में आया है कि अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफार्म एवं मोबाईल एप्स से ऋण देने वाले अत्यधि ब्याज दरों पर ऋण देकर उधारकर्ताओं से मांगे जाने वाले अतिरिक्त छिपे हुए शुल्क, अस्वीकार्य और कठोर वसूली के तरीको को अपनाते है। ऐसे अनाधिकृत डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफार्म एवं मोबाईल एप्स के संबंध में वेबसाईट http://cms.rbi.org.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
चित्र
ग्वालियर।पूर्व डीजीपी यादव की नातिन की हत्या के छह बाल संप्रेक्षण गृह से आरोपी भागे।
चित्र
ग्वालियर।चयनित शिक्षक संघ वर्ग एक के शिक्षकों ने दिया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी को ज्ञापन
चित्र
जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण जांचा पंजी रजिस्टर कई सालों से आयुष प्रभारी पदस्थ हैं सेंटर पर उसी गांव के रहने वाले हैं राजनीतिक नेताओं से संपर्क होने से सेंटर प्रभारी इसलिए करते मनमानी।
चित्र