नगर निगम कमिश्नर व निकायों के सीएमओ अपने पद की गरिमा समझें - कलेक्टर।


 
 मुरैना। (पंचमहलकेसरी9425734503)प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी पथ विक्रेता की स्थिति मुरैना में अच्छी नहीं है, इसमें नगर निगम कमिश्नर एवं जिले के नगरीय निकायों के सीएमओ बैंकों में जाकर योजना से लोंगो को लाभान्वित करायें। नगर निगम व नगरीय निकायों के सीएमओ अपने पद की गरिमा को समझें। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक में नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले के अन्तर्गत जो भी बैंक खुले हुये है, उनको कहीं न कहीं नगरीय निकायों की सेवाओं की जरूरत है। जब हम लोंग उन्हें नगरीय निकायों की सेवाओं समय पर देंते है तो शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से लोंगो को लाभ दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। जो भी बैंक शहरी पथ विक्रेता योजना में लापरवाही या लोंगो को ऋण डिस्पर्स करने में नगरीय निकायों की बात नहीं मानते है तो उनको नगरीय निकायों द्वारा सेवा देना उचित न समझें। शासन की प्राथमिकता है कि शहरी पथ विक्रेता योजना के तहत शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार वितरण एक सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित करें। नगरीय निकायों के सीएमओ अपने पद की गरिमा को समझें और योजना के तहत लोंगो को लाभान्वित करायें। बैंको में अक्सर ऑडिट या अन्य प्रकार की एक्टविटी चलतीं रहतीं है, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में हितग्राहियों को बैेकर्स ऋण डिस्पर्स करना उचित समझें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र