राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हदय के उदगार स्वरचित रचना की कुछ पंक्तियो के माध्यम से समर्पित कर रहा हूँ - लेखक योगेश्वरशर्मा जी।
पंचमहलकेसरी9425734503
राष्ट्रीय बालिका दिवस  पर हदय के उदगार स्वरचित रचना की कुछ पंक्तियो के माध्यम से समर्पित कर रहा हूँ  - लेखक योगेश्वरशर्मा जी
मेरे लिए तो  खास है बेटियां,
मानो जीवन का सुखद एहसास है बेटियां।
चिड़ियों की चहक सी है बेटियां,
मोगरे की महक सी है बेटियां ।
गुलाब सी अभिराम है बेटियां ,
मेरे तो श्रीराम ही है बेटियां ।
ममता की मूरत सी है बेटिया,
प्रभात की ओंस की बूंद सी खूबसूरत है बेटियां ।
त्याग की परिभाषा है बेटियां, 
जीवन के झंझावात में आशा है बेटियां ।
निर्मल नीर में चंदबिम्ब सी है बेटियां,
सौरभ पल्लव युक्त कदंब सी है बेटियां ।
साँसों का स्पंदन है बेटियां ,
जीवन शोणित का संचरण है बेटियां ।
अलभोर की पहली किरण सी है बेटियां ।
दिन रूपी दुल्हन के आभरण सी है बेटियां ।
पूर्णिमा की चंद्रकला सी है बेटियां ,
ईश्वर की अनुपम  कला सी है बेटियां ।
श्याम की मुरली की मधुर तान है बेटियां,
शारदेय वीणा का मधुर गान है बेटियां ।
काली की गंभीर हुँकार है बेटियां ,
कलुषता का गंभीर प्रतिकार है बेटियां ।
मेरे सभी सद्कर्मो का सुफल है बेटियां,
मेरे जीवन आंगन का मंगलफल है बेटियां ।
बेटियां है तो कल, आज औऱ कल है,
बेटियां है तो जीवन का पल, हर पल है ।
बेटियां है तो जीवन अविराम है,
औऱ बेटियां नही तो फिर पूर्णविराम है ।
तो आओ बेटी  को बचाने और बढ़ाने की शपथ खाते है,
चलो,इसी बहाने ईश्वरीय सेवा का पथ अपनाते है ।
लेखक---योगेश्वर शर्मा जोनल ग्वालियर इंटेलिजेंस मध्य प्रदेश
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र