ग्वालियर। (पंचमहलकेसरीअखबार )व्यापमं महाघोटाला में सीबीआई सात जनवरी गुरुवार को दायर करेगी नई चार्जशीट।

व्यापमं महाघोटाला:सीबीआई सात जनवरी गुरुवार को दायर करेगी नई चार्जशीट, 50 लाख में बेची गईं एमबीबीएस की सीटें; डॉ. गोयनका सहित 57 नए आरोपी

  • चिरायु मेडिकल कॉलेज पर पीएमटी-2011 में सरकारी कोटे की 39 एमबीबीएस सीटें बेचने का आरोप

सीबीआई गुरुवार को ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी

ग्वालियर के झांसी रोड थाने में दर्ज इस केस की जांच में सीबीआई की जांच में पता चला कि मेडिकल एजुकेशन के तत्कालीन अफसरों को भी चिरायु प्रबंधन के इस फर्जीवाड़े की जानकारी थी लेकिन उन्होंने जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर दिया। मेडिकल एजुकेशन के अधिकारियों को यह देखना था कि जो लोग पहले से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, वे दोबारा कैसे एडमिशन ले सकते हैं।यह सब कुछ आपसी सांठगांठ से चलता रहा। यही वजह है कि मेडिकल एजुकेशन के अफसरों और चिरायु मेडिकल कॉलेज की एडमिशन कमेटी के डॉक्टर्स भी आरोपी बनाए गए हैं। इससे पहले पीएमटी 2012 में गड़बड़ी के आरोप में भी डॉ. गोयनका जेल जा चुके हैं। नई चार्जशीट में अपना नाम होने पर डॉ. गोयनका सहित 10 अन्य आरोपियों ने अग्रिम जमानत अर्जी पेश की थी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी है।ऐसे करते थे तिकड़म अंतिम तारीख तक सीटें फुल दिखाते, फिर मुंहमांगे दाम पर एडमिशन देते निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के सरकारी कोटे की 63 सीटें होती हैं। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार च्वाइस फीलिंग में ये अपनी पसंद के कॉलेज में सीटें बुक करते हैं। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र