विकास सिंह अग्र बने नमो-नमो मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दी बधाई ।
ग्वालियर।युवा नेता, दलित आदिवासी महापंचायत मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव,अजाक विकास संघ छात्र-प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, मिशन मिडवे फाउंडेशन के सचिव,भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा ग्वालियर महानगर के "कार्यकारिणी सदस्य" विकास सिंह अग्र को 12 फ़रवरी 2021 प्रातः 09:00 बजे उनके निवास पर पहुँच कर नमो-नमो मोर्चा-भारत, मध्यप्रदेश युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर नमो-नमो मोर्चा-भारत मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जी एवं उनके पिता समाजसेवी, अनेक सामाजिक संगठनों के संस्थापक-संरक्षक एवं पदाधिकारी डॉ जवर सिंह अग्र ने पुष्प माला पहनाकर बधाईयां दी, वहीं विकास सिंह अग्र ने नमो-नमो मोर्चा भारत के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे मोर्चा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे, उनके साथ नमो-नमो मोर्चा-भारत महिला मोर्चा मध्यप्रदेश की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर श्रीमती ज्योति अहिरवार को भी पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी, बधाई देने वालों में रामकृष्ण मण्डल के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष अनिल चौहान, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक प्रशान्त चतुर्वेदी, बब्लू राणा, दीप श्रीवास्तव, श्रीमती बंसल, दीवान सिंह यादव (दीवान साहब), क्षेम शर्मा, कपिल, कुलदीप भदौरिया, ऋषभ कटारे सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए दी।