मोटरसाइकिलों पर बैठकर निकले रैली में ,हाथ जोड़कर दुकानदारो से बंद करने की कांग्रेसीयो ने की अपील सभी का बंद में मिला समर्थन--विधायक सुरेश राजे।


डबरा ।पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित बंद का ग्वालियर में मिला जुला असर देखा गया। कहीं बाजार बंद रहे तो कहीं बाजार खुले रहे।पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर आयोजित बंद में प्रदेश, के लोगों से सहयोग की अपील की गई है। आधे दिन के बंद के लिए डबरा में जगह जगह कांग्रेस (Congress) के नेता एक टोली में घूमकर रैली निकाली रैलियों में नारे बाजी करते चल रहे कांग्रेसी लोगों से हाथ जोड़कर बंद में समर्थन की अपील कर रहे थे।दुकानदारों से दुकाने बंद रखने की अपील कर रहे हैं तो वहीं विरोध प्रदर्शित करने के लिए मोटरसाइकिलो पर बैठकर रैली निकाल रहे हैं।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के  डबरा विधायक सुरेश राजे , रंगनाथ तिवारीे के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने मोटरसाइकिलो पर  बैठकर पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि का विरोध किया।

 PMK NEWS.page (एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक) मोबाइल 9425734503

कांग्रेस के नेता जिला ग्वालियर ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, सुरेश राजे विधायक  ने रैली के दौरान कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा जनता पर किये जा नही महंगाई के अत्याचार को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका पूरी ताकत के साथ विरोध करेगी। उधर कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की कड़ी व्यवस्था है। एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा सिटी टीआई विनायक शुक्ला, देहात थाना प्रभारी केडी कुशवाह खुद सड़क पर उतरे, कांग्रेसीयो ने कहा कि पुलिस ने जगह जगह फिक्स पैकैट लगाए हैं। पुलिस की टीमें रैलियों के साथ है। सब जगह शांति है। एसडीएम प्रदीपशर्मा को महंगाई बढ़ने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। सुल्तान सिंह रावत, अशोक पराशर ,घनश्याम भार्गव, वीरेंद्रपचोरा, केशव बघेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्यअशोकतिवारी, गुलाब सिंह रावत,संजयगौतम,सुनील चतुर्वेदी,जीतू राजौरिया,शहर अध्यक्ष जेपी शर्मा, गिरीश हुुकवानी, हाकिम सिंहजाट,कोमल साहू ,सूबेदार बिजौल, गुंजा जाटव,रामरतन परसेडिया रिटा शिक्षक ,महाराज सिंह राजौरिया,श्रीमती रीनू परसेडिया, अवधकिशौरमौर्य, महेंद्र चतुर्वेदी,सेवादलकांग्रेस,बटीराजपूत, धमेंद्र जाट,अली कोठारी, सरदार सिंह कुशवाहा, दिलीप सिंह यादव उर्फ दीपू ,किरनराजूजाटव,ओमी पंडोलिया, धमेंद्र परसेडिया, जावेद बेग,भगतसिंह, सुंदर सिंह जाटव, अशोक बंशकार सिमरियाताल,आदि,।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र