शांति समिति की बैठक में कोविड-19 का पालन करने की दी सलाह घरों में ही मनाए होली ।
बिलौआ। (हरिओम चोरासिया )थाना प्रभारी अनिल सिंह भदोरिया के निर्देश पर ए एसआई जीत बहादुर बेस और नंदकिशोर राठौर के द्वारा शांति समिति की बैठक का संचालन किया गया जिसमें कोविड-19 का पालन करते हुए बैठक रखी गई बैठक में ए एस आई बेस  ने कहा की कोरोना को देखते हुए इस बार होली जुलूस आदि  प्रतिबंधित रखे  गयें है  इसीलिए नगर के सभी निवासियों से निवेदन है इस बार होली का त्यौहार अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ मनाएं नगर में होली के जुलूस आदि न निकाले घर के बाहर किसी को रंग गुलाल न लगाएं होली शांति का त्यौहार है इस बार इसे शांति प्रिय तरीके से अपने परिवार जनों के साथ ही मनाएं उन्होंने कहा सभी दुकानदार भाइयों से भी कहना है कि अपनी दुकानों के बाहर गोले बनाकर रखें जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और मास्क सिनेटाइजर का भी उपयोग करें, और सभी को इसका उपयोग करने को कहें जिससे कि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके, जैसा कि मुझे ज्ञात हुआ है इस बार कस्बे में  पानी की समस्या भी ज्यादा है घर पर अपने परिवार के साथ होली खेलते समय सूखे रंगों का ही इस्तेमाल करें गीले रंगों का इस्तेमाल न करें , इस प्रकार से आप पानी की बर्बादी को भी बचा सकते हैं शांति समिति की बैठक में राजाराम कुशवाह ,मदन लाल शर्मा, दयाराम पटेल बांसी, कल्याण धानुक ,नीरज यादव टीसीपी, पुष्पेंद्र कुशवाह, जरदार खान लखनपुरा, अरविंद शर्मा, रामकरण सिंह किरार ,अनुराग शर्मा ,रामगोपाल मिलन, रामअवतार मिलन ,जितेंद्र कुशवाह, अमित कुशवाह, भगवान सिंह कोतवार, बशीर खान कोतवार और बिलौआ  पुलिस थाने के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे  रिपोर्ट हरिओम चौरसिया
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र