लाॅकडाउन में गरीब लोगों को खाद्य सामग्री से सहायता करनेपर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर ने किया बसेडिया परिवार को सम्मानित ।
ग्वालियर। होमगार्ड पुलिस सम्भागीय मुख्यालय बहोड़ापुर के ओडोटोरियम हॉल में विगत वर्ष 2020 में कोरोना वाइरस के लोकडाउन में गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर के माध्यम से बसेडिया परिवार से हैसियत के अनुसार गरीव व जरूरत मंदों के लिये दाल,आटा,शक्कर,चावल,मशाले,साबुन,सेनेटाइजर,मास्क आदि राशन सामग्री व आर्थिक मदद जो भी बसेडिया परिवार से बनी वह दिल से मदद की।तदानुसार गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के मान.पदाधिकारियों द्वारा व कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष महोदय एवं मान. कमाडिंग ऑफीसर श्रीमती संगीता जी,भारतीय साहव मान. अपर कमिश्नर, झा साहव मान.मुख्य अभियंता यमुना कछार सम्भाग ग्वालियर ,मान विज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमान प्रवीण गौतम साहव मान.एसोसिएट प्रोफेसर , श्रीमान अशोक निम राजे साहव मान उपसंचालक पंचायत राज ,मान श्री प्रकाश निम राजे साहव आदि द्वारा कोरोना योद्धा का व समाज सेवा के क्षेत्र में उकृष्ट कार्य का मेरे बसेडिया परिवार को आज बिश्व जल दिवस व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर प्रशस्ती पत्र प्रदान कर, बसेडिया परिवार को सम्मानित किया गया।