डाक विभाग के अधिकारियों ने मिलकर हटाई वर्षों से लगी डा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर ।
डाक विभाग के अधिकारियों ने मिलकर हटाया वर्षों से लगी डा भीमराव अंबेडकर जी की दीवार से ।

डबरा । जब जब  समाज में चेतना आई है तब तब  समाज के लोगों ने संघर्ष किया है चाहे वह दो अप्रैल 2018 हो या फिर अनुसूचित जाति पर  अन्याय अत्याचार  हो रहा हो तो समाजिक चेतना आई है जब डा भीम राव अम्बेडकर जी जो इस देश के संविधान रचेता शोषित समाज को जगाने वाले जाति भेदभाव को मिटाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के लागे प्रतीमाओ या छायाचित्रो पर कोई आंच आती है तो दलित समाज संघर्ष के लिए तैयार रहता है। लेकिन डबरा विधानसभा में विधायक दलित समाज से होने के वाद भी डा बी आर अम्बेडकर जी का अपमान होता ही रहा है। लेकिन अब तो डा बीआर अंबेडकर जी से जहा पर वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी आ रहे हैं वह के ऑफिस में अभी डा अम्बेडकर जी छायाचित्र देखकर उनके छायाचित्र को हटा दिया जाता है चाहे वह डबरा का भी आर सी कार्यालय हो या डाक घर विभाग हो  डबरा में सन् 1980 से डाक घर बना हुआ है इसमें कई अधिकारी आऐ और रिटायर भी हो गये लेकिन डा अम्बेडकर जी के छायाचित्र को किसी भी अधिकारी ने नहीं डाकघर की चाहे रंगरोगन कराया हो तो भी छायाचित्र हटावाया लेकिन जो आज के डाकघर के अधिकारीगणो व कुछ कर्मचारियों ने तो डा अम्बेडकर जी की जहा डाक विभाग अधिकारी के ठीक पीछे की दीवार पर कई वर्षों से लगी डा अम्बेडकर जी की तस्वीर हटा दी गई और उसकी जगह पर अन्य चित्र की तस्वीर लगा दी । जब की कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक महाराज सिंह राजौरिया ने कहा जिस अधिकारी कर्मचारी ने डबरा डाकघर में वर्षों लगी तस्वीर को हटाया है यह ग़लत है और ऐसे अधिकारी कर्मचारीयों पर कार्यवाही होना चाहिए ऐसा करने वाले लोगो मानसिकता बहुत ही गलतहै हम डाकविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करते हैं की ऐसे अधिकारियों को दंडित किया जाऐ और डा अम्बेडकर जी के छायाचित्र की तस्वीर लगाई जाए।
 वर्जन
 में पोस्टमास्टर के पद पर डबरा डाकघर में पदस्थ था तब ठीक पोस्ट मास्टर की सीट के पीछे की दीवार पर डा अम्बेडकर जी का तस्वीर लगी थी।
 रिटायर ए.आर. क्रीम अब्दुल रैमन
 कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक श्री महाराज सिंह राजौरिया ने कहा की हम डाकघर में पत्र चिट्ठीया डालने जाते थे तो डाकघर में पोस्ट मास्टर के पीछे की दीवार पर डा अम्बेडकर जी की तस्वीर लगी दिखाई देती थी लेकिन अब नहीं दिखाई देती करीब एक साल से वह बहुत समय से लागी थी बता नहीं सकते नय अधिकारी कर्मचारी आते हैं तब से तस्वीर हाटा दी है और इन अधिकारियों पर हम कार्यवाही होना चाहिए।
       महाराज सिंह राजौरिया
कांग्रेसअनुसूचित जाति विभाग प्रदेश संयोजक 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
कांग्रेस व बसपा को फिर झटका चुनाव में मिलेगा भाजपा को फायदा पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक लाखनसिंह बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा सुरेश बघेल भाजपा में शामिल।
चित्र
किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र