कंधे पर सिलेंडर लेकर निकला जनाजा केंद्र सरकार के विरोध में लगाए नारे -जीतू राजोरिया यूथ अध्यक्ष।
कंधे पर सिलेंडर लेकर निकला जनाजा केंद्र सरकार के विरोध में लगाए नारे जीतू राजोरिया यूथ अध्यक्ष
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन प्रशासन को ज्ञापन नहीं सौंपा राष्ट्रपति के नाम ।
डबरा ।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि किए जाने के विरोध में गुरुवार को युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया माधवराव सिंधिया चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक रैली निकाली गई इस दौरान चार पहिया ठेले पर बाइक को रखा और माला पहनाकर अनोखा प्रदर्शन किया खाली सिलेंडर को जनाजा निकाल कर भी विरोध जताया कांग्रेस ने केंद्र सरकार को बढ़ रही महंगाई के विरोध में जमकर नारे लगाए माधवराव सिंधिया पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एवं नेतागण एवं नेत्री एकत्रित होकर रैली के रूप में निकले प्रदर्शन के दौरान ठेले पर बाइक पर फूल माला डालें हुए थे कंधे पर गैस सिलेंडर रखकर जनाजा निकाला गया ,कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की रैली के दौरान हाथ में तख्तियां लिखा कर चल रहे थे जिसमें लिखा था अच्छे दिन का वादा है आमजन के साथ धोखा है घरेलू गैस हुई 900 के पार क्या कर रही मोदी सरकार पेट्रोल हुआ 100 के पार क्योंकि देश में है मोदी सरकार स्लोगन लिखे हुए थे अग्रसेन चौराहे पर पहुंच कर संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि महंगाई आमजन की कमर तोड़ रही है और केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार को भी कांग्रेसियों ने हारे हाथों लिया कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ उनके बनाए गए मंत्री मालामाल हो रहे हैं उनकी चल अचल संपत्ति अरबों खरबों की बन रही है और आम गरीब आदमी गरीब होता जा रहा है महंगाई कम कमर तोड़ रही है जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जीतू राजोरिया जी के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष जेपी शर्मा की मौजूदगी में किया गया इस अवसर पर पीसीसी सदस्य घनश्याम भार्गव,केशव बघेल , जिला प्रवक्ता दिव्याक द्विवेदी,नीरज यादव, हाकिम सिंह जाट युवा नेता,युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील खा ,बंटी राजपूत, सूबेदार बिजौल, रामरतन परसेडिया रिटा शिक्षक,श्रीमती रीनू परसेडिया, वृंदावन कोरी,श्रीमती नीतू सिंह राजावतअध्यक्षइंटककांग्रेस श्रीमतीगुंजाजाटव, सरदारसिंहकुशवाहा,किरणराजूजाटव,हरचरनराजौरियाअमरपुरा,ओमप्रकाशअम्ब,रीनाभगतसिहजाटवसूंदरमोबाइलवाले ,अवतार रावत, केदार रावत, रामअवतार इंदौरिया एडवोकेट राजेंद्र सिंह राणा अशोककुमारसिमरियाताल,आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
ग्वालियर।महिला पुलिस कर्मियों हेतु डीआरपी लाईन ग्वालियर में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर चैकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न।
चित्र
मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र