म.प्र.अजाक्स प्रदेशाध्यक्ष जी की माता जी का देहांत ,अजाक्स में मातृशोक ।
म.प्र.अजाक्स प्रदेशाध्यक्ष जी माता जी का देहांत अजाक्स में मातृशोक । 
ग्वालियर।मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (AJJAKS- अजाक्स) के माननीय प्रांत अध्यक्ष जे.एन. कांसोटिया साहब (वरिष्ठ आईएएस, अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन) की परम पूज्य माता जी का देहावसान 13.3.2021को हो गया है। इस वजह से संपूर्ण अजाक्स परिवार में शोक की लहर व्याप्त है संभागीय अजाक्स परिवार ग्वालियर ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की ।विनम्र आदरांजली अर्पित की।प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में, PS5 के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर रावण वर्मा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजोरिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. शैलेन्द्र प्रताप कदम,उपाध्यक्ष आर.पी.कोरी, महासचिव देवराज गांधी जी, रामअवतार राजोरिया, सतीष कदम जी, बीरेंद्र जयंत जी, संयुक्त सचिव फूलसिंह बमरोलिया जी, ओमप्रकाश जाटव, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह विमल, रामअवतार राजौरिया(संभागीय महासचिव ),जगन्नाथ प्रसाद राय, पीएस-5 जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, सुमन प्रताप बौद्ध, बबली बौद्ध,बबलू, माया बौद्ध, निशाकमल,संदीप बौद्ध,प्रदीप बौद्ध, राममूर्ति सेंगर संभागीय मीडियाप्रभारी
अजाक्स, संभाग ग्वालियर(म.प्र.) आदि ने माता जी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मो.9827856895
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र