बहुजन समाज पार्टी सबलगढ इकाई के नेतृत्व में शहर में मास्क सिनेटाइजर वितरित किया गया।
 सबलगढ़। बहुजन समाज पार्टी सबलगढ़ इकाई द्वारा शहर के राममंदिर चौराहे पर  21 अप्रैल2021 को आमजनो राहगीरों को मास्क वितरित कर ,सिनेटाइजर को हाथों में लगवाया जिससे कोरोनावायरस की चैन को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं  महामारी से बचने की अपील की और राहगीरों को राजाराम ने बताया कि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तभी  देश सुरक्षित रहेगा  बाजार में बेवजह घूमने नहीं निकले अगर कोई काम हो तो ही घर से निकले शासन के निर्देश का पालन करें घरों में जा सबसे पहले साबुन से हाथ पैर धोना चाहिए फिर घरों में जाबे इस मौके पर बसपा पदाधिकारियों में प्रदेश कार्यालय के पूर्व सचिव राजाराम जैन,लालसिंह केवट पूर्व प्रत्याशी, उम्मेदसिंह अटेरिया अध्यक्ष बसपा एवं जाटव समाज सबलगढ़, डॉ.राजवीर राय प्रभारी गुना, भवूती कौशल शहर अध्यक्ष, श्रीनिवास केवट सरपंच नौरावली,दिवारी लाल केवट पूर्व जनपद सदस्य, जगरूप सिंह जिप्पी, शिवनारायण केवट मूलचंद का पुरा, वीरेन्द्र लालसिंह केवट,बाबूलाल जाटव जावरौल, लोकेश कैमोर आदि सभी ने उक्त नेक कार्य में हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र