ज़रूरतमंद परिवार व बच्चों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने की कर रहे है कोशिश प्लसाटिकमुक्त बनाने के लिए कपड़ो के थेले बनवाकर उसमे दी खाद्यान किट ।श्री एस बी हसपुरिया (गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने ईद के त्यौहार किया नेक कार्य )
 ज़रूरतमंद परिवार व  बच्चों के चेहरों पर खुशियां दिखने कर रहे है कोशिश प्लसाटिकमुक्त बनाने के लिए कपड़ो के थेले  बनवाकर उसमे दी खाद्यान किट ।श्री एस बी हसपुरिया 

ग्वालियर।एम एस बिशौटिया 942573405/कोविड़ महामारी के दूसरे चरण  ने आपदा,अराजकता ओर बहुत  जीवन को नष्ट कर दिया है ओर  ऐसा मानते है कोरोना महामारी ने शहर को जकड़ लिया है। यहाँ हर तीसरा-चौथा व्यक्ति सं क्रमित निकल रहा है। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था  समुदाय की मदद का कार्य मानव सेवा ही ध्येय को लेकर विकास के लिए समर्पित होकर विपरीत  परिस्थिति मै लोगों की सेवा  कार्य  मैं कार्यरत  है।श्री एस.बी. हंसपुरिया (निज सहायक, पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर जोन, महिला अपराध,) श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था,जहाँआरा, विडियो वोलेंटियर सामुदायिक संवाद दाता,गोवा, संस्था  में शासकीय योजनाओं के विषय विशेषज्ञ श्री रामप्रसाद बसेडिया,श्री रणवीर सिंह ( जिला न्यायालय,ग्वालियर),श्री अजमेर सिंह राजे (पार्षद, छावनी बोर्ड,मुरार,श्री रविंद्र कुमार (एक्सन फ़ूड प्रोडेक्शन यूनिट 5) श्रीमती सीमा सोलंकी,आदि अतिथि के रूप मैं संस्था कार्यलय न्यू मोहन नगर, थाटीपुर ,ग्वालियर पर  उपस्थित रहे।कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं,  प्रायः सभी व्यवसाय बंद हैं, दैनिक जीवन अस्त व्यस्त है ऐसे में ग्वालियर में मजदूर ,ठेलाचालक,वृद्ध, दिव्यांग,  काम की  तलाश मैं आये बाहर से मजदूर परिवार, बिना नोकरी के फंसे हुये प्रवासी कामगारों ,बेघर लोगों, घुमंतू समूहों और अन्य वंचित समुदायों के लिए , जिनकी किसी को परवाह नही है। उनको तथादैनिकवेतनभोगी को ठीक से काम  नही मिल पा रहा जिससे  उनकी हालात दिनों दिन बद  से बदतर  होती जा  रही  है।  संस्था ने उनकी जरूरतों को  पहचान कर जरूरत मंद लोगों की   पहचान कर  ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण  संस्था कार्यालय न्यू मोहन नगर,थाटीपुर, ग्वालियर  मैं प्रदान की। 
प्रारंभ में अतिथियो के हाथो को श्रीमती राधा सेनी,श्रीमती मंजू मसोरिया ने सेनिटाईज कराया । 
इस अवसर पर  श्री एस.बी. हंसपुरिया ने अपने विचार मैं कहा जो व्यक्ति मन से हार जाता है और थक कर बैठ जाता है ,उसकी हार सदैव निश्चित रहती है। वहीं एक मन से दृढ़ संकल्प व्यक्ति तब तक नहीं बैठता जब तक वह जीत नहीं जाता। यह सिद्धान्त कोरोना के संदर्भ मैं भी लागू  होता है। हमको तब तक हार नहीं मानता जब तक वह जीत नहीं जाता। इस जुनून को बनाए रखने के लिए जरूरी है , कि मनुष्य में कार्य के करने की ललक सदैव बनी रहे। जिस व्यक्ति का मन शांत होता है, जो व्यक्ति बोलते और अपना काम करते समय शांत रहता है,* *वह वही व्यक्ति होता है जिसने सच को हासिल कर लिया है और जो* *दुःख-तकलीफों से मुक्त हो चुका है। आग्रह किया है कृपया घर मे ही रहेँ,कोविड-19 के नियमो का पालन करें।*
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन स माज सेवी संस्था  ने कहा कि आपका विचार ही आपके भविष्य का सहयोगी है। कोरोना से जंग में इंसानी जिंदगी की विजय तभी होगी जब हम खुद के साथ दूसरों का भी ख्याल रखेंगे ।कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।, मगर इसके लिए पंजीकरण सरकारी पोर्टल कोविन पर ही कराएं। टीकाकरण के लिए फर्जी संदेशों पर दिए गए लिंक का इस्तेमाल न करें! आगे शब्द  व्यक्त करते  निमराजे  कहा कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। अपने हाथों को दिन में पांच से छः बार साबुन से धोएं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। किसी भी प्रकार के भ्रम व अफ़वाह से बचें, कोरोना का टीका जरूर लगवाएं, मगर इसके लिए पंजीकरण सरकारी पोर्टल कोविन पर ही कराएं। टीकाकरण के लिए फर्जी संदेशों पर दिए गए लिंक का इस्तेमाल न करें। दरअसल, इस समय फर्जी कोविड-19 टीका पंजीकरण एसएमएस भेजकर उपयोगकर्ता के एंड्रॉयड फोन में सेंध लगाई जा रही है और यूजर्स के डाटा तक पहुंच बनाई जा रही है।उन्होंने कहा कि फर्जी कोविड-19 टीका पंजीकरण एसएमएस भेज उपयोगकर्ता के फोन में सेंध लगाई जा रही है। ऐसे नुकसानदेह एसएमएस के पांच प्रकारों का पता चला है। इनसे बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है उनको कोरोना इंफेक्शन होने की दर सिर्फ 0.03% है, व इससे शरीर पर द्वितीय चरण के कोविड-19 का असर भी कम होता है। इस कठिन समय में घर पर रहकर खाली बेठना कई लोगों के लिये मुशिकल होता जा रहा है। ऐसे में अ पने सामने एक लक्ष्य रखें, जिससे इस मुशिकल वक्त को काटने में मदद मिलेगी। यह एक अच्छा मौका है जब आप वह सीख सकते है, जो कई  साल से वक्त की कमी के चलते नही सीख पाये थे। जीवन में लक्ष्य बनाना जरूरी है, जो हर दिन को एक राह दिखाये कि आज क्या करना हैं। लक्ष्य बनाये वरना बहुत मुशिकल होगा इस वक्त को काटना।सभी से अनुरोध करते हुए श्री अजमेर सिंह राजे ने कहा कि शासन वास्तविक रूप से  लाभ समाज के अंतिम लोगों तक  देना चाहती है तो पहले योजना बनाये उसके बाद ही घोषणा करे । जो योजना चल रही है उससे लाभ ले। कहा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।संस्था में शासकीय योजनाओं के बिषय विशेषज्ञ श्री रामप्रसाद बसेडिया ने काढ बनाने उसके उपयोग पर चर्चा की।लॉकडाउन में संकटग्रस्त जरूरतमंद परिवारों  संस्था का “ चरण
-2” अभियान  में 58 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिलवाया गया। रा शन किट  पूरे परिवार के लिए दी गई जो कि  कम से कम 7 दिनों के लिए होगी।  इसमे चावल,आटा, दाल, तेल, साबुन, ओर अन्य आवश्यक चीजें  आदि  युक्त  चीजे  की किट मैं रखी गई ओर कपड़े के  थेले मैं रखकर निःशुल्क प्रदान की और प्लास्टिक मुक्त शहर रहे इसी सोच को कपड़े के थेले बनवाये और लाॅकडाउन रहते घर मैं रहकर संस्था ने महिलाओ को काम दिया।दानदाताओ से सहयोग की अपील।संस्था के इस अभियान में खुले दिल से अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदो की मदद की जा सके । संस्था में दान राशि पर आयकर अधिनियम 80G के तहत इनकम टैक्स में छूट होगी। अंत मैं भगवान बुद्ध के विचारअपने स्वय दीपक बनो 
सबका मंगल हो,सबका भला हो  सभी सुखी रहेँ,स्वस्थ रहेँ। इसी भावना के साथ  आज के जरूरत मंद के साथ किये गये प्रयास की समाप्ती की। जहाँआरा  ने बताया हमने मौजूदा  हालतो मै संस्था के  प्रयासों को एक नया रणनीतिक रूप दिया है।इस अवसर पर बबलू गुर्जर,(आरक्षक),भूपेंद्र शर्मा (आरक्षक), संजय सोलंकी ,  पेकिंग का कार्य स्वयंसेवक के रूप मे देख रहे जयजीत सिंह, आकंक्षा ने भी इस दोराना  सक्रिय रूप से भागीदारी की।संस्था की ओर से एस. बी. हंसपुरिया जी को कोई भी पीछे न छूटे संदेश युक्त स्मृति चिन्ह श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, द्वारा भेट  किया।इस प्रयास में नागरिक सुरक्षा समिति, प्रतीक/नाई न इन माईन,जिला बाल अधिकार फोरम, ग्वालियर, वीडियो वोलेटियर के स्वयंसेवक सहयोग कर रहे है। कोविड़ से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को श्रीमती संगीता शाक्य (मुख्य संरक्षक),श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,श्रीमती प्रीती मालवीय (इन्दोर), शशी आर.सी. कुरील
कवियत्री)जबलपुर,शिवशरण मंडराई (भोपाल), श्री आर. एस. बघेल,श्रीमती  पदमजा शंकर,हरिपुरम शंकर ,सांक्षी शर्मा,आर.ए.मित्तल  के सहयोग से खाद्यान  किट का   किया जा रहा है। मुख्य रूप से  जहांआरा , न्यू महिला सशक्त समिती,श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, श्री आर. पी. बसेडिया के सहयोग से किया किया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र