महापौर किशोरी पेडनेकर ने "द ललित" फाइव स्टार होटल में टीकाकरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण।रिपोर्ट : के . रवि ( दादा )
 मुंबई।मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मुंबई के पांच सितारा होटल "द ललित" में पैकेज में टीके दिए जा रहे हैं, पांच सितारा होटल "द ललित" में टीकाकरण केंद्र का  मेयर किशोरी पेडनेकर  30 मई, 2021 को एक आपातकालीन निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान महापौर ने देखा कि कोल्ड स्टोरेज कंटेनरों का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था . मेयर ने होटल प्रबंधकों से इस बारे में पूछा तो पता चला कि होटल प्रशासन वैक्सीन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और सभी नियमों का उल्लंघन कर नागरिकों को टीका लगाया जा रहा हैसोशल मीडिया के माध्यम से यह जानने के बाद कि मुंबई के कुछ होटल अपने पैकेज से कोविड के टीके दे रहे हैं, मेयर किशोरी पेडनेकर ने सीधे ललित होटल में जाकर पूछताछ की ।इस सर्वे में और भी कई बातें सामने आईं ।ललित होटल में कोविड के टीके घरेलू रेफ्रिजरेटर में संग्रहीत किए गए थे पानी की बोतलों का उपयोग बर्फ की थैलियों के रूप में किया जाता था इसलिए 'द ललित' में टीकाकरण की सुरक्षा पर सवाल उठाया गया है।मेयर पेडनेकर ने होटल मैनेजर से इस बारे में पूछताछ की ।टीका ललित के क्रिटिकेयर अस्पताल के माध्यम से दिया जा रहा है ।हालांकि यहां वैक्सीन के भंडारण के तरीके को लेकर संशय बना हुआ है।इसलिए पूरी जांच की जाएगी और क्रिटिकेयर अस्पताल की भी जांच की जाएगी,ऐसा मुंबई की  मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहां ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र