महापौर किशोरी पेडनेकर ने "द ललित" फाइव स्टार होटल में टीकाकरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण।रिपोर्ट : के . रवि ( दादा )
 मुंबई।मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मुंबई के पांच सितारा होटल "द ललित" में पैकेज में टीके दिए जा रहे हैं, पांच सितारा होटल "द ललित" में टीकाकरण केंद्र का  मेयर किशोरी पेडनेकर  30 मई, 2021 को एक आपातकालीन निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान महापौर ने देखा कि कोल्ड स्टोरेज कंटेनरों का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था . मेयर ने होटल प्रबंधकों से इस बारे में पूछा तो पता चला कि होटल प्रशासन वैक्सीन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और सभी नियमों का उल्लंघन कर नागरिकों को टीका लगाया जा रहा हैसोशल मीडिया के माध्यम से यह जानने के बाद कि मुंबई के कुछ होटल अपने पैकेज से कोविड के टीके दे रहे हैं, मेयर किशोरी पेडनेकर ने सीधे ललित होटल में जाकर पूछताछ की ।इस सर्वे में और भी कई बातें सामने आईं ।ललित होटल में कोविड के टीके घरेलू रेफ्रिजरेटर में संग्रहीत किए गए थे पानी की बोतलों का उपयोग बर्फ की थैलियों के रूप में किया जाता था इसलिए 'द ललित' में टीकाकरण की सुरक्षा पर सवाल उठाया गया है।मेयर पेडनेकर ने होटल मैनेजर से इस बारे में पूछताछ की ।टीका ललित के क्रिटिकेयर अस्पताल के माध्यम से दिया जा रहा है ।हालांकि यहां वैक्सीन के भंडारण के तरीके को लेकर संशय बना हुआ है।इसलिए पूरी जांच की जाएगी और क्रिटिकेयर अस्पताल की भी जांच की जाएगी,ऐसा मुंबई की  मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहां ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र