जिलारायसेन(मनीष नामदेव 8962253912)भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन ।
 रिपोर्टर मनीष नामदेव सिलवानी जिला रायसेन मध्य प्रदेश8962253912
 
भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन ।
सिलवानी। मूंग की खरीदी को लेकर खरीदी केन्द्रों पर जांच करने के लिए पधारे रायसेन जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को भारतीय किसान संघ जिला रायसेन ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया।ज्ञापन में कहा गया इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर मूंग की फसल लगाई गई थी जिसकी शासन द्वारा खरीदी किया जाना है ।परन्तु खरीदी केन्द्र पर सर्वेयर द्वारा कहीं डिस्कलर का बहाना तो कहीं छोटा दाना बताकर किसानों को वापस भेजा जा रहा है ।अतः इस समस्या को दूर कर किसानों की मूंग की तुलाई सुनिश्चित की जाए ।साथ ही क्षेत्र में जल्दी बारिश आने की संभावना है अतः तुलाई की गति को बढ़ा दिया जाए। अन्यथा मूंग में नमी की अधिकता आने पर भी खरीदी की जानी पड़ेगी  विद्युत विभाग द्वारा बनाये गये समस्त झूठे प्रकरणों को एवं बढ़े हुए बिलों को तुरंत वापस करने की मांग भी किसान संघ द्वारा की गई ।साथ ही किसान संघ द्वारा कहा गया कि वर्तमान में समाचार पत्रों में प्रकाशित विद्युत विभाग द्वारा अधिकारियों को फर्जी प्रकरण बनाने के एवज में ही वेतन देने की घटना से किसान एवं क्षेत्रवासी दहशत में है अतः इस स्थिति को तुरन्त स्पष्ट करने का आग्रह भी भारतीय किसान संघ द्वारा किया गया । पूर्व में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को ऋण माफ करने की घोषणा के बावजूद भी जिन किसानों के ऋण माफ नहीं किए गए। उनको आज दिनांक तक सम्पूर्ण ब्याज माफ करने का आग्रह किया गया ताकि बकाया राशि का मूलधन किसानों द्वारा जमा किया जा सके ।आगामी फसल हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने का आग्रह भारतीय किसान संघ द्वारा किया गया खरीदी की यथास्थिति जानने के लिए भारतीय किसान संघ के आग्रह पर कलेक्टर द्वारा साथ चलकर  खरीदी केन्द्रों का दौरा किया गया  जहां पर बड़ी मात्रा में भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमंडल के सामने किसानों ने अपनी फसल बताकर सर्वेयर द्वारा की जा रही अनियमितता की शिकायत कलेक्टर महोदय सकी जिस पर कलेक्टर ने सर्वेयर कृषि विभाग एवं खरीद एजैंसी के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सामंजस्य बनाकर खरीदी करने की बात कही भारतीय किसान संघ ने कहा कि विपरीत मौसम के कारण क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत किसानों के पास डिस्कलर वाली फसल ही उपलब्ध है परन्तु उसके अन्दर दाल बनाने पर दाल बिलकुल सही निकलती है अतः ऐसी मूंग की खरीदी करने के आदेश दिए जाएं ।कलेक्टर महोदय द्वारा कुछ सैंपल साथ ले जाया गया और शासन से बात करने की बात करके समस्या हल करने का भरोसा दिलाया।भारतीय किसान संघ जिला प्रतिनिधिमंडल में केसर सिंह पटेल नारायण सिंह एडवोकेट गोविंद सिंह ठाकुर पृथ्वीपाल सिंह भगवान सिंह संतोष पटेल आदि के साथ संघ के सदस्य उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र