गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समाज की भागीदारी से अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग इस अभियान से जुड़कर वृहद स्तर पर पौधरोपण करें, जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ हमें प्राणवायु भी मिले।वृक्षारोपण कार्यक्रम में डबरा शहर के जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष कोशलशर्माा, भीकमसाहू शहर ब्लाक अध्यक्ष,प्र्भ्र् भजनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारियों ने भी सहभागिता की। |
डबरा।गृह मंत्री डॉ. मिश्र सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल। ऊमर का पौधा रोपा और कहा प्राणवायु के लिए सभी लगाएँ पेड़ ।