भोपाल।राजनीति करने वाले नेताओं पर लगा कोरोना कहर। नगरीय निकाय चुनाव पर फिलहाल ब्रेक, कोरोना समीक्षा के बाद होगा निर्णय।
 राजनीति करने वाले नेताओं पर लगा कोरोना कहर। नगरीय निकाय चुनाव पर फिलहाल ब्रेक, कोरोना समीक्षा के बाद होगा निर्णय।
भोपाल ।एम एस बिशौटिया 9425734503/ मध्य प्रदेश में फिलहाल स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव नही होंगे। इसे लेकर विशेषज्ञों की सलाह और कोरोना के हालातों की समीक्षा के बाद ही फैसला लिया जाएगा। ये जवाब निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में दिया है। एक बार फिर लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के केसों को देखते हुए फिलहाल स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव और उसके बाद पंचायत चुनाव  होने की अभी कहीं से भी उम्मीद नहीं दिख रही है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में आज निर्वाचन आयोग ने अपना जवाब पेश किया है। निर्वाचन आयोग ने जवाब में कहा है कि विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद और कोरोना के उस समय के हालातों को देखते हुए पूरी समीक्षा की जाएगी और तब फैसला लिया जाएगा की नगरीय निकाय चुनाव कराना है या नहीं। वही निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट को जवाब दिया है कि तीसरी लहर की जो बातें बार-बार सामने आ रही है उसकी भी पूरी तरह से जानकारी जब तक नहीं मिल जाती है तब तक किसी भी तरह से चुनाव को लेकर फैसला नहीं किया जा सकता है।दरअसल जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव को लेकर याचिका दायर करते हुए इस पर अपनी आपत्ति जाहिर की थी। इसपर आज चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट में अपना जवाब पेश किया है। इसके बाद हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमेटी को सुझाव दिया है कि जब कभी भी निर्वाचन प्रक्रिया होती है तो उसमें संक्रमण से बचाव की सभी तैयारी करके रखी जाए जिससे कि कोरोना न फैले। गौरतलब है कि नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद आज चुनाव आयोग का जवाब मिलने के बाद हाईकोर्ट ने इस याचिका का निराकरण कर दिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र