भोपाल ।लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में ही होगा उपयोग - डॉ. मिश्रा
 लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में ही होगा उपयोग - डॉ. मिश्रा
मंत्रि-मण्डल समिति की बैठक आयोजित    


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोक परिसम्पत्तियों संबंधी वर्षों से लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये हैं। मंत्रि-मण्डल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में उपयोग किया जाएगा। बैठक में सीहोर और ग्वालियर की शुगर मिलों के साथ भोपाल के सतगढ़ी की परिसम्पत्ति के संबंध में सर्व-सम्मति से आवश्यक निर्णय लिये जाने के लिये अनुशंसाएँ कीं। बैठक में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली शामिल हुए।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि समिति ने डबरा-ग्वालियर शुगर फेक्ट्री की परिसम्पत्ति का सदुपयोग करते हुए वहाँ एयर कार्गो हब बनाने की सहमति व्यक्त करते हुए अनुशंसा की है। सतगढ़ी भोपाल की खेल सुविधाओं के विकास के लिये दी गई 172 एकड़ भूमि को शासन हित में वापस लेने पर सहमति व्यक्त की गई। सीहोर की नर्मदा-खैरी मिल्स की भूमि के संबंध में भी राज्य शासन को समिति की ओर से अनुशंसाएँ भेजने के पूर्व विभागों को आवश्यक प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि लोक परिसम्पत्तियों के वर्षों से लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने का प्रयास समिति करेगी, जिससे जनहित में उनका उपयोग किया जा सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र