भोपाल ।लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में ही होगा उपयोग - डॉ. मिश्रा
 लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में ही होगा उपयोग - डॉ. मिश्रा
मंत्रि-मण्डल समिति की बैठक आयोजित    


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोक परिसम्पत्तियों संबंधी वर्षों से लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये हैं। मंत्रि-मण्डल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में उपयोग किया जाएगा। बैठक में सीहोर और ग्वालियर की शुगर मिलों के साथ भोपाल के सतगढ़ी की परिसम्पत्ति के संबंध में सर्व-सम्मति से आवश्यक निर्णय लिये जाने के लिये अनुशंसाएँ कीं। बैठक में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली शामिल हुए।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि समिति ने डबरा-ग्वालियर शुगर फेक्ट्री की परिसम्पत्ति का सदुपयोग करते हुए वहाँ एयर कार्गो हब बनाने की सहमति व्यक्त करते हुए अनुशंसा की है। सतगढ़ी भोपाल की खेल सुविधाओं के विकास के लिये दी गई 172 एकड़ भूमि को शासन हित में वापस लेने पर सहमति व्यक्त की गई। सीहोर की नर्मदा-खैरी मिल्स की भूमि के संबंध में भी राज्य शासन को समिति की ओर से अनुशंसाएँ भेजने के पूर्व विभागों को आवश्यक प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि लोक परिसम्पत्तियों के वर्षों से लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने का प्रयास समिति करेगी, जिससे जनहित में उनका उपयोग किया जा सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र