भोपाल। बहुजन समाज पार्टी से बहुजन समाज की विचारधारा को गांव गांव में बसपा नेता रणवीर सिंह गुर्जर ने महगांव क्षेत्र में फैलने का काम और बसपा से काई बार विधानसभा चुनाव लड़ें लेकिन अब बसपा की व्यवस्था दलाली में चलते श्री रणवीर सिंह गुर्जर ने बसपा छोड़कर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल हुये। कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस का सदस्य बनाते हुये कांग्रेस को मजबूत करने की अपेक्षा की।इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री डा. गोविंद सिंह एवं पूर्व विधायक रामनिवास रावत भी उपस्थित थे। उनके पुराने साथी दलितों के प्रदेश कद्दावर नेता मान फूलसिंह बरैया जी से भी मुलाकात की।
ग्वालियर चंबल मे हो रहा है बसपा का जनाधार काम नेता पदाधिकारी कर रहे हैं दलाली इसलिए बसपा रणवीर छोड़कर महगांव के रणवीर सिंह गुर्जर कांग्रेस में शामिल ।
ग्वालियर चंबल मे हो रहा है बसपा का जनाधार काम नेता पदाधिकारी कर रहे हैं दलाली इसलिए बसपा रणवीर छोड़कर महगांव के रणवीर सिंह गुर्जर कांग्रेस में शामिल ।