भोपाल/डबरा।स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की कार्यकारिणी घोषित मोहन पिपरसानिया डबरा को प्रदेश महामंत्री बने।
भोपाल/ डबरा ।स्वतंत्र सेनानी उत्तराधिकारी संगठन मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत यादगार  और संस्कारों को आगे बढ़ाने वाले सेनानियों के परिजनों का मेहंदी संगठन है संगठन के संयोजक भूपेंद्र गुप्ता ने  संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए नई कार्यकारिणी जारी की जिसमें  प्रसिद्ध स्वतंत्र सेनानी सेठ गोविंद दास के पड़पोते विश्व मोहन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष  बनाया गया कार्यकारिणी में कृष्ण गोपाल आजाद नरसिंहपुर, शंकर लाल सोनी छतरपुर, पीसी चौरे जबलपुर, जयप्रकाश अग्रवाल इटारसी ,सतीश कारनिक इंदौर को उपाध्यक्ष, एवं डॉ संजय त्रिवेदी दमोह ,सुनील विजयवर्गीय गुना, सुभाष बाथम भोपाल, दीपक गुप्ता छतरपुर, प्रदीप गुप्ता सागर, महेंद्र सिंघई बाबई,श्रीमति रेखा विचपुरिया बारासिवनी, मोहन पिपरसानिया डबरा को महामंत्री, अरविंद जैन नरसिंहपुर रविंद्र सिलाकारी सागर,  वैभव शंकर दुबे,सुरेंद्र अग्रवाल छतरपुर, प्रफुल्ल पस्तोर टीकमगढ़,  दिनेश गोयल मुरैना,  आशीष जैन जबलपुर,संजय जलखरे, आशीष ज्योतिषी,को संयुक्त सचिव,नित्य नूतन गुप्ता भोपाल,दीपक भुर्जी छतरपुर,मुकेश गुप्ता छतरपुर,कमलेश गुप्ता देवरी,कार्यकारिणी सदस्य तथा प्रभात तिवारी,दिनेश गोयल को क्रमशः छतरपुर एवं मुरैना का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। प्रदेश समन्वयक भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 9अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1बजे अगस्त क्रांतिदिवस पर भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई है।



टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र