दतिया।कन्याओं के जन्म से लेकर शादी की चिंता कर रही है प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार -डॉ सुकर्ण मिश्रा।

कन्याओं के जन्म से लेकर शादी की चिंता कर रही है प्रदेश की और केंद्र की भाजपा सरकार -डॉ सुकर्ण मिश्रा

भाजपा युवा नेता डा सुकर्ण मिश्रा जी ने जन कल्याण सुराज अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के द्वारा लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मान एव प्रमाण पत्र वितरण किये।

भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी दतिया विधानसभा क्षेत्र में हुई गमियो में शामिल होकर संवेदना व्यक्त की।

दतिया। भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा राजघाट कॉलोनी अपने निवास पर पहुंचे जहां पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके पश्चात दतिया विधानसभा क्षेत्र में हुई गमियो में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की इसके पश्चात जन कल्‍याण और सुराज के 20 वर्ष के आयोजन के संबंध में महिला एवं बाल विकास दतिया द्वारा विभाग में संचालित विभिन्‍न योजनाओं से लाभन्वित हितग्राहियों को सम्‍मान एवं प्रमाण पत्र वितरण  कार्यक्रम वृंदावन वाटिका में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी जिसमें विशिष्‍ट अतिथि के रूप में कमलेश भार्गव मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया पुष्‍पेन्‍द्र रावत आदि मुख्‍य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि द्वारा माता सरस्‍वती की प्रतिमा पर पुष्‍पमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया तदुपरांत विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्‍य अतिथि विशिष्‍ट अतिथि एवं अन्‍य अति‍थिगणों का पुष्‍प माला पहनाकर स्‍वागत किया गया स्‍वागतोपरांत जिला कार्यक्रम अधिकारी  अरविन्‍द उपाध्‍याय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्‍तुत की गई अरविंद उपाध्‍याय ने बताया कि दतिया जिले की 990 आंगनबाडी केन्‍द्रों में से 780 आंगनबाडी केन्‍द्रों पर पोषण वाटिकाएं स्‍थापित की गई हैं  जिससे वहां आ रहे बच्‍चों को आंगनबाडी केन्‍द्र में ही पोषक तत्‍वों से भरपूर ताजे फल एवं सब्‍जी उपलब्‍ध हो सकेंगे कार्यक्रम में मुख्‍य  अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि महिला बाल विकास दतिया का संचालन बहुत ही बेहतर ढंग से किया जा रहा है विभाग के कार्यों की सराहना करते हुये उन्‍होंने कहा कि दतिया जिले में कुपोषित बालकों की संख्‍या निरंतर कमी आ रही है विभाग द्वारा जिले को कुपोषण मुक्‍त कराने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है उन्‍होने कहा कि म.प्र. सरकार एवं भारत सरकार ने बेटियों की शिक्षा एवं सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुये बेटी बचाओ बेटी पढाओ लाडली लक्ष्‍मी योजना प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना उषा किरण योजना आदि योजनाओं का क्रियान्‍वयन विभाग द्वारा बखूबी किया जा रहा है उन्‍होंने मातृ शक्ति को सर्वोपरि बताते हुये कहा कि बेटी जब शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों को रोशन करती है इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि ने विभाग द्वारा आयोजित पोषण व्‍यंजन प्रदर्शनी का लोकार्पण किया एवं प्रदर्शित पौष्टिक व्‍यंजनों का चखकर उनका स्‍वाद लिया गया उन्‍होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चैक प्रदान कर सम्‍मानित किया साथ में भाजपा पदाधिकारी युवा मोर्चा पदाधिकारी भाजपा जनप्रतिनिधि एवं कार्यक्रम स्थल पर महिला बाल विकास कर्मचारी और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

   
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। भारत के करोड़ों लोगों को शिक्षा देने का पीछे शिक्षाण युग के गुरु है शिक्षक ---इमरती देवी सुमन
चित्र
कांग्रेस व बसपा को फिर झटका चुनाव में मिलेगा भाजपा को फायदा पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक लाखनसिंह बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा सुरेश बघेल भाजपा में शामिल।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र